राम लला प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर नरसिंहपुर शहर मे राजपूत समाज,राजपूत करणी सेना के द्वारा भूमिपूजन का कार्यक्रम किया गया - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 22 जनवरी 2024

राम लला प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर पर नरसिंहपुर शहर मे राजपूत समाज,राजपूत करणी सेना के द्वारा भूमिपूजन का कार्यक्रम किया गया

नरसिंहपुर/ श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के सुअवसर दिन पर जहाँ चारो ओर राम मय वातावरण था,वही दूसरी ओर नरसिंहपुर शहर मे राजपूत समाज,राजपूत करणी सेना के द्वारा भूमिपूजन का कार्यक्रम किया गया। राजपूत समाज,करणी सेना की कुछ दिन पूर्व हुईं अहम बैठक मे निर्णय लिया गया था कि 22 जनवरी को अयोध्या मे रामलला विराज रहे है तो हम सभी उस दिन को ऐतिहासिक रूप मे क्यों ना मनाये। बैठक मे निर्णय लिया गया कि नरसिंहपुर मे नगर के मध्य ह्रदय स्थल कहे जाने वाले सुभाष चौक के समीप वीरों के वीर कहे जाने वाले,सर्व समाज हित की रक्षा करने वाले महाराणा प्रताप जी की मूर्ति स्थापित करने वास्ते क्यों ना भूमिपूजन किया जाये,जिससे हमारे नगर का गौरव बढ़ जायेगा,नगर मे महाराणा प्रताप जी की मूर्ति स्थापित होना राजपूत समाज के साथ साथ सकल समाज की चाह भी है।                                         आज वो सौभाग्य आख़िरकार राजपूत समाज,करणी सेना को प्राप्त हो ही गया,राजपूत समाज,राजपूत करणी सेना के सभी सदस्यों ने विप्र समाज / सकल समाज के नागरिकों के साथ मिलकर सुभाष पार्क के पास महाराणा प्रताप जी की मूर्ति स्थापित करने के उद्देश्य से भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न किया।अब जल्द ही भूमिपूजन वाले स्थान पर महाराणा प्रताप जी मूर्ति स्थापित होंगी..सभी का आभार व्यक्त करते हुए ऐसा राजपूत समाज,करणी सेना अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह राजपूत जी ने कहा। भूमिपूजन का कार्यक्रम श्री नीरज महाराज,श्री लक्मण सिंह राजपूत के द्वारा संपन्न हुआ। भूमि पूजन के कार्यक्रम मे साईखेड़ा,गाडरवारा,करेली,आमगांव,नरसिंहपुर,गोटेगाँव,मानेगाव से राजपूत समाज के वरिष्ठ जन ,करणी सेना परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज