मेगा जिला स्तरीय रोजगार मेला 14 एवं 15 को
सिर्फ महिलाओं के लिए रोजगार मेला 15 को
विदिशा,
विदिशा जिला मुख्यालय पर मेगा जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन फरवरी माह की 14 एवं 15 तारीख को किया गया है। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था विदिशा के प्राचार्य श्री एपी श्रीवास्तव ने बताया कि 15 फरवरी को आयोजित होने वाला मेगा जिला स्तरीय रोजगार मेले में केवल युवतियां व महिलाएं सम्मिलित हो सकेेंगी। यह मेला शासकीय कन्या महाविद्यालय विदिशा में प्रातः 10 बजे से शुरू होगा जिसमें रोजगार आफर करने के लिए दस कंपनियों के द्वारा सहभागिता निभाई जाएगी। अतः इच्छुक युवतियां व महिलाएं इस रोजगार मेले में सम्मिलित होकर अपना कैरियर बना सकती है।
बुधवार 14 फरवरी को आयोजित होने वाला मेगा जिला स्तरीय रोजगार मेला एसएटीआई प्रागंण में प्रातः 10 बजे से आयोजित किया गया है। मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण, भोपाल तथा शासकीय आईटीआई विदिशा के संयुक्त समन्वय से आयोजित होने वाले इस रोजगार मेले में 20 कंपनियों की सहभागिता की सहमति प्राप्त हुई है। अतः रोजगार के इच्छुक उम्मीदवार मेले में उपस्थित होकर अपना कैरियर बना सकते है। क्रमांक 112
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें