*चयनित पटवारियों की नियुक्ति का रास्ता साफ, जांच आयोग ने दी क्लीन चिट, जल्द होंगी नियुक्तियां
पिछले साल अप्रैल में हुई थी परीक्षा। जून में आए थे नतीजे। धांधली के आरोपों के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नियुक्तियों पर लगा दी थी रोक।*
भोपाल,
मध्य प्रदेश में पिछले साल हुई पटवारी भर्ती परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। जांच आयोग ने पटवारी भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोपों को गलत पाया है। इसके बाद जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग ने संबंधित विभागों को आदेश जारी करते हुए पटवारी की जल्द नियुक्तियां करने के लिए गुरुवार को आदेश जारी कर दिया। इसके साथ-साथ ग्रुप-2 सब ग्रुप-4 के चयनित अभ्यर्थियों की जल्द नियुक्ति के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि पिछले साल अप्रैल में आयोजित पटवारी भर्ती परीक्षा का जून में नतीजा आया था। इसके बाद भर्ती परीक्षा के नतीजों में धांधली के आरोप के साथ पूरे प्रदेश में बवाल मच गया था। विवाद बढ़ता देख तत्कालीन मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पटवारी की नियुक्तियों पर रोक लगा दी थी और गड़बड़ियों की जांच के लिए जुलाई में आयोग का गठन कर दिया था। आयोग ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी। इसके बाद सरकार की ओर से पटवारियों की जल्द नियुक्तियां करने का आदेश जारी कर दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें