मुख्य कार्यपालन अधिकारी से ग्रामीणों ने की शिकायत*
*ग्राम पंचायत द्वारा विभिन्न मदों से कराये गये निर्माण कार्यों की कराई जाये जांच
गंज बासौदा/
ग्राम पंचायत बारोद के ग्रामीणों ने जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक लिखित शिकायत पंचायत द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों एवं कार्यों के नाम पर फर्जी तरीके से जो राशि निकाली गई। उसकी निष्पक्षता से जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने कि मांग की , ग्रामीणों ने अपनी शिकायती आवेदन बेहद गंभीर आरोप लगाते हुऐ बताया हैं कि
ग्राम पंचायत द्वारा गोचर का निर्माण नहीं हुआ लेकिन राशि का अहारण कर लिया गया,वसुधा बंधन, अमृत वाटिका तालाब,के पास,
कूप का निर्माण भूरा पिता वंशी द्वारा किया गया है।
खेल मैदान का जो निर्माण कार्य किया गया है उससे ज्यादा राशि का अहारण किया गया है। निर्मल नील गौशाला के पास मनरेगा से होना था उसे जेसीबी मशीन से किया गया है एवं पेड़ों को काट दिया गया है।
शांति धाम आदिवासी टपरों पर जिस शांति धाम का निर्माण किया जा रहा है उसके खसरा अक्स किसी अन्य जगह का लगाकर निर्माण कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में फेर-बदल कर रोजगार सहायक के द्वारा अपने आंगन में निर्माण कर लिया गया है,ग्राम बारोद में शौचालय निर्माण के दौरान एक शौचालय पर दो से तीन शौचालय की राशि निकाली गई है। ग्राम पंचायत में जो जॉब कार्ड है उनकी जांच कराई जाये, क्योंकि उनका फर्जी तरीके से उपयोग किया जा रहा है।
गौशाला का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन उसमें पानी की व्यवस्था नहीं है ऐसा ग्रामीणों का कहना है कि गौशाला में पानी की क्या व्यवस्था है और किस तरह से पानी की व्यवस्था है कूप निर्माण या नलकूप क्योंकि अभी जो पानी की व्यवस्था है उसी से आदीवासी टपरों पर पानी की व्यवस्था की जाती और ट्यूब बेल बोर्ड लगा हुआ जहां से गौशाला के लिये पानी की व्यवस्था की जा रही है। जबकि गौशाला में भी पानी की व्यवस्था अलग से होना चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं होने से ग्रामीणों में भारी रोस व्याप्त है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें