किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन की मांग - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 17 फ़रवरी 2024

किसान यूनियन ने सौंपा ज्ञापन की मांग

विदिशा /गंजबासौदा
भारतीय किसान यूनियन के  नेता लक्ष्मण सिंह गुर्जर के नेतृत्व में भारत के राष्ट्रपति के नाम पर  संदीप जायसवाल तहसीलदार बासौदा को किसान आंदोलन के समर्थन में एक ज्ञापन प्रस्तुत किया  गुर्जर के साथ  सुनील बाबू कल्याण सिंह नागोरी कृष्ण मोहन शर्मा समाजवादी चिंतक भारत सराठे महेंद्र तिवारी एडवोकेट रघुवंशी  राजाखेड़ा वाले कमलेश मालवीय डॉक्टर
निसार खान निसार खान राजेश रंग विजय रघुवंशी सहित अनेक किसान उपस्थित थे ज्ञापन में₹2500 से अधिक किसानों को एसपी दिया जावे विद्युत अधिनियम 2022 को बदला जावे एवं भूमि अधिग्रहण नियम 213 को तत्काल लागू किया जावे वहीं पर किसानों को पेंशन और कर्ज माफ किए जाएं एवं मनरेगा के माध्यम से ₹700 प्रतिदिन दिए जावे ऐसी किसानों के हित में अनेक मांगे ज्ञापन के रूप में प्रस्तुत की गई और इस संबंध में कहा गया कि अगर किसानों की मांगी पूरी शीघ्र नहीं की गई तो पूरे किसान आंदोलन जन आंदोलन करने बढ़ेंगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज