हरदा में हुई विस्फोटक घटना के बाद नगर में जांच शुरू - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 7 फ़रवरी 2024

हरदा में हुई विस्फोटक घटना के बाद नगर में जांच शुरू

गंजबासौदा,
हरदा घटना के बाद जागा प्रशासन मुख्यमंत्री के आदेश के बाद छुटपुट कार्यवाही में जुटा प्रशासन फिलहाल शीतला माता मंदिर के पास गंजबासौदा में एसडीएम  तहसीलदार  एवं सिटी थाना एवं देहात थाना  द्वारा अवैध रूप से पटाखे दुकान संचालित गुमटी में रख पाए जाने पर कार्रवाई की गई।अवैध रूप से बिना लाइसेंस के फायर वर्क्स पटाखे रखे मिलने पर पारस टेंडर्स त्योंदा रोड , शीतला माता मंदिर गुमटी पर ओम टेंडर्स हनुमान चौक पर कार्रवाई की है अगर हकीकत में अबोध रूप से नगर में ईस तरह पटाखा बिक रहे थे या अबोध स्टाक था तो अभी तक इन लोगों पर कार्रवाई से क्यों कतराता रहा प्रशासन अगर ईस बीच नगर में भी हरदा जैसी घटना हो जाती तो उसका जिम्मेदार कोन होता जनता, प्रशासन या जनप्रतिनिधि जांच तो बनती है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज