व्यापार महासंघ के भवन के लिए जगह मिली, नपाध्यक्ष का माना आभार
महासंघ चुनाव को लेकर भी तैयारी तेज जल्द हो सकते हैं चुनाव
गंजबासौदा, नरेंद्र भदौरिया
नगर पालिका परिषद ने व्यापार महासंघ ने लिए पत्रकार भवन के ऊपर जगह देने की स्वीकृति दे दी है। अब जिस समय पत्रकार भवन बनेगा उसी के ऊपर व्यापार महासंघ के लिए हॉल का निर्माण करवाया जाएगा। व्यापार महासंघ के अध्यक्ष मनोज डागा ने बताया कि कुछ दिन पूर्व व्यापार महासंघ के सदस्यों ने भवन के लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव को ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद सभी ने सहमति के साथ पत्रकार भवन के साथ ही व्यापार महासंघ के लिए जगह दिए जाने के लिए सहर्ष स्वीकृति दे दी थी। व्यापार महासंघ के सदस्यों ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव, सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र यादव सहित सभी परिषद का आभार माना है। महासंघ चुनाव को लेकर भी नगर में हलचल तेज हो गई है कुछ नये दावेदारों ने भी संपर्क तेज कर दिया है सूत्र बताते हैं चुनाव मजेदार होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें