मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेबर व नगदी चोरी करने वाले पकड़ाये - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 29 फ़रवरी 2024

मकान का ताला तोड़कर सोने चांदी के जेबर व नगदी चोरी करने वाले पकड़ाये


 चोरी का किया खुलासा 


  MPPEB के अधिकारी के घर में दिन हुई नकबजनी का किया खुलासा नकबजन गिरफ्तार करीब 8लाख का मशरूका बरामद

 गंजबासौदा, 

कुछ दिन पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा फरियादी रुपसिंह पिता कमलसिंह अहिरवार उम्र 32 साल निवासी  शहनाई गार्डन के पास राधाकृष्ण पुरम गंजबासौदा ने रिपोर्ट  कि आज दिन में 10.00 बजे से 18.00 बजे के मध्य कोई अज्ञात आरोपी मेरे साले खुशाल कुमार अहिरवार निवासी राधाकृष्णपुरम बासौदा के मकान का ताला तोड़ाकर सोने चांदी के जेबर व नगदी चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 136/2024 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 पुलिस अधीक्षक विदिशा  दीपक कुमार शुक्ला एसडीओपी मनोज मिश्रा  के द्वारा  थाना गंजबासौदा शहर में एक टीम गठित की गई। दिनांक 28.02.2024 को विवेचना में आये भौतिक एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी गोविन्द पिता हरप्रसाद साध्य उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं. 06 लड्डा ऐजेंसी वाली गली बासौदा को


गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी से पूछताछ कर चोरी गया मशरूका सोने चांदी के जेवर एवं नगदी कुल कीमती 8,00,000/- रुपये का

बरामद किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया आरोपी के विरुद्ध पूर्व में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही इस्त.क्र. 62/2023 धारा 110 जा.फौ. कर दो वर्ष के लिये एवं 50,000/- रुपये से वाउण्ड कराया गया था जो आरोपी द्वारा वाउण्ड ओवर का उल्लंघन करने पर धारा 122 जा.फौ. के अंतर्गत कार्यवाही SDM कार्यालय गंजबासौदा में की जावेगी। 

आरोपी:गण- गोविन्द पिता हरप्रसाद साध्य उम्र 28 साल निवासी वार्ड नं. 06 लड्डा ऐजेंसी वाली गली बासौदा   

जप्ती माल:-  सोने चांदी के जेवर एवं नगदी कुल कीमती 8,0,0000/- रुपये 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज