नाबालिग से करायें जा रहे कार्य पर आयोग ने लिया संज्ञान - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 5 मार्च 2024

नाबालिग से करायें जा रहे कार्य पर आयोग ने लिया संज्ञान

 स्पा में नाबालिग बच्चियों से कराई जा रही थी सर्विस


जबलपुर,
 जिले में नाबालिग छात्राओं से स्पा सेंटर में व्यापार कराने का मामला सामने आया है। छात्राओं को स्पा सेंटर के मालिक द्वारा रूपयों का लालच देकर बच्चिायों का स्कूल छुड़वा कर स्पा सेंटर में ग्राहको को सर्विस देने के लिये कहा जा रहा है। स्कूल में एग्जाम देने का कहकर जब बच्चियां स्कूल नहीं पहुंची तो स्कूल प्रबंधन ने बच्चियों की तलाश शुरू की। इस दौरान छात्रा की एक दोस्त से जानकारी मिली कि मदन महल स्थित सनराइज स्पा सेंटर का आर्यन शर्मा उन्हें अच्छा खासा पैसा देता है, जिसके एवज में उन्हें स्पा सेंटर में ग्राहकों को सर्विस देनी होती है। इसलिए कई लड़कियां उस स्पा सेंटर में काम करती हैं। पीड़िता की मां ने संचालन पर बच्चियों से अनैतिक कार्य करवाने के आरोप लगाए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस स्पा सेंटर पहुंची और कार्रवाई की है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर, जबलपुर एंव पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से मामले की जांच कराकर निम्नबिन्दुओ पर प्रतिवेदन 15 दिन में मांगा है-
1. प्रशासन स्पा सेन्टर का संचालन करने वाले संचालकगण के विरूद्ध क्या कोई कार्यवाही की गई है?
2. क्या प्रश्नगत स्पा सेंटर के लिये लायसेन्स एवं अन्य वैधानिक अपेशाओं की पूर्ति की गई थी?
3. प्रश्नगत स्पा सेंटर पर कार्यरत महिला/बालिका कर्मचारियों की जानकारी एवं नाबालिग बालिकाओं/छात्राओं के नियोजन के संबंध में की गई कार्यवाही ?
4. प्रश्नगत स्पा सेंटर के विरूद्ध की गई कार्यवाही? क्या सेंटर संचालित हो रहे है या उसे बन्द किया/कराया गया है?
5. क्या प्रश्नगत स्पा सेंटर पर अवांछित गतिविधियों होना पाया गया है, यदी हाॅ तो इस संबंध में की गई कार्यवाही?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज