वन भारत साडी वाकथान 7 मार्च को इंदौर में, वोकल फार लोकल - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 5 मार्च 2024

वन भारत साडी वाकथान 7 मार्च को इंदौर में, वोकल फार लोकल


*वोकल फार लोकल प्रोडक्ट्स 

वन भारत साडी वाकथान 7 मार्च को इंदौर में


*भोपाल :  

स्थानीय पारम्परिक पहनावे को प्रोत्साहन के साथ-साथ वोकल फार लोकल प्रोडक्ट्स को बढावा देने के लिये 

*वन भारत साडी वाकथान* का आयोजन किया जा रहा है। यह साडी वाकथान गुरुवार 7 मार्च को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, इंदौर में होगा। इसमें 25 हजार से अधिक स्थानीय महिलाओं द्वारा भागीदारी की जायेगी।


एक उज्ज्वल और समावेशी भविष्य की ओर सधे हुये कदम बढाते हुए भारत सरकार के वस्त्र मंत्रालय द्वारा आयोजित इस वन भारत साडी वाकथान के लिये इंदौर को चुना गया है। इस वाकथान में मप्र सरकार के कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की भी भागीदारी रहेगी। इंदौर में साडी वाकथान आयोजन की तैयारियों की मंगलवार को कुटीर एवं ग्रामोद्योग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिलीप जायसवाल ने मंत्रालय में समीक्षा बैठक ली।


बैठक में राज्यमंत्री श्री जायसवाल ने वाकथान की सभी तैयारियों का पीपीटी प्रेजेन्टेशन देखा और आयोजन से जुडे हर पहलु की जानकारी ली। उन्होंने साडी वाकथान का व्यापक प्रचार-प्रसार करने और अधिकाधिक महिला संगठनों को इस आयोजन से जोड़ने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। बैठक में विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार, आयुक्त हथकरघा सह प्रबन्ध संचालक, संत रविदास मप्र हस्तशिल्प एवं हाथकरघा  विकास निगम लिमिटेड श्री मोहित बुंदस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज