विकास प्राधिकरण का सीईओ 30000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों ग्रपतार - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 6 मार्च 2024

विकास प्राधिकरण का सीईओ 30000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों ग्रपतार

रीवा विंध्य विकास प्राधिकरण का सीईओ 30000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों ट्रैप रीवा लोकायुक्त एसपी गोपाल सिंह की एक और धाकड़ करवाई फिलहाल जारी।

लोकायुक्त संभाग रीवा की ट्रैप कार्यवाही

रंजीत सिंह निवासी ग्राम सुजावल तहसील नागौर जिला सतना मध्य प्रदेश


 द्वारा राजेश कुमार साकेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी ( द्वितीय श्रेणी ) विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा

*ट्रेप रिश्वत राशि* -30,000 रुपए

*घटना स्थल* -  आरोपी का कार्यालय कक्ष शिल्पी प्लाजा ए ब्लॉक रीवा

*कार्य का विवरण*- शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि वह ग्राम पंचायत माझियारी का उप सरपंच है उसकी पंचायत में पक्की नाली निर्माण एवं ग्रेवल रोड निर्माण का कार्य कराया गया है जिसकी राशि स्वीकृत हो चुकी है जिसकी एक किस्त भी प्राप्त हो गई है , शेष राशि निकालने के लिए राजेश कुमार साकेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा द्वारा ₹40000 की रिश्वत मांगी जा रही है जिसमें से ₹10000 पहले ही ले लिए गए हैं इस बात का सत्यापन लोकायुक्त संभाग रीवा के पुलिस अधीक्षक श्री गोपाल सिंह धाकड़ द्वारा कराया गया तो वास्तविकता में आरोपी राजेश कुमार साकेत  द्वारा शिकायतकर्ता से  रिश्वत की  मांगी की गई , जिस पर से आज ट्रेप कार्यवाही आयोजित की गई थी , आज दिनांक 06.03.2024 को आरोपी राकेश कुमार साकेत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विंध्य विकास प्राधिकरण रीवा को उसके कार्यालय में शिकायतकर्ता श्री रंजीत सिंह से ₹30,000 रुपए की रिश्वत  लेते हुए  ट्रैप किया गया है 

*ट्रेपकर्ता अधिकारी*  प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक

*ट्रेप दल के सदस्य* -   श्री प्रवीण सिंह परिहार उप पुलिस अधीक्षक, श्री प्रमेंद्र कुमार निरीक्षक,  सहित 15 सदस्यीय टीम कार्रवाही की जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज