विलासपुर,
श्री सुर्या पुष्पा फाउंडेशन परिवार द्वारा राजीव गांधी चौक में प्याऊ घर की शुरुआत की गई गर्मी की शुरुआत अब हो गई है और अप्रैल में भीषण गर्मी पड़ेगा जिसको देखते हुए श्रीसुर्या पुष्पा फाउंडेशन द्वारा प्याऊ घर खोलने के लिए सहमति बनी देखरेख करने के लिए मनीराम साहू और संदीप गड़ेवाल दो लोगों द्वारा देखरेख किया जायेगा और
लगातार मटके में पानी हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा ताकि किसी भी प्रकार की समस्या ना हो बीना पानी पिये वहां से वापस न जाए यैसा देखरेख होगा आप सब जानते हैं जल ही जीवन है इसलिए गर्मी में पानी की बहुत समस्या होती है और पानी यदि मिलता है तो भी गरम मिलता है इसलिए प्याऊ घर की जरूरत गर्मी में पड़ती है ऑटो रिक्सा वाले लोगो को ज्यादा जरूरत होती है जिसको देखते हुए फाउंडेशन इसका ध्यान रखा और राजीव गांधी चौक में इसकी शुरुआत की फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला हमेशा अलग सोचते हैं तभी लोग बड़ी तेजी से उनसे जुड़ रहे है। प्रेसिडेंट डॉक्टर रमेश वैष्णव उन्होंने भी अपनी सहभागिता निभाई और नए सदस्य संदीप गड़ेवाल को सम्मानित किया गया साथी फाउंडेशन के सभी मेंबर मौजूद थे जो मौजूद थे उनके नाम इस प्रकार है गौरव शुक्ला डॉक्टर रमेश वैष्णव जया साहू टिकेश्वर साहू सतेन्द्र प्रजापति सुनील साहू संदीप गढ़ेवाल मनीराम साहू मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें