जेल में हुआ नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 2 मार्च 2024

जेल में हुआ नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक

 *जेल में हुआ नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक

विदिशा,

बीते कई वर्षों से नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करके परिचय कार्ड बनाकर देने वाले समाजसेवी विकास पचौरी ने शुक्रवार 1 मार्च को विदिशा जेल में सभी महिला पुरुष कैदियों का नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक


करबाकर उनको परिचय कार्ड बनाकर दिए , जेल में  ब्लड ग्रुप चैक करने वाली टेक्नीशियन टीम द्वारा फार्मा सिस्ट पदम पराते के निर्देशन में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक 12 महिला एवं 180 पुरुष कैदियों का बिल्कुल नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करके उन्हें परिचय कार्ड बनकर दिए गए , सॉथ सॉथ रक्तदान के फायदे का एक पम्पलेट और गुस्सा मत करो का स्टिकर भी दिया गया । 

जेल अधीक्षक प्रियदर्शन श्रीवास्तव ने बताया की जेल में जिन कैदियों का ब्लड चैक करके परिचय कार्ड बनाए हैं वह उनकी रिहाई के समय उनको दिए जाएंगे एवं उसकी लिस्ट बनाकर रखी जा रही है ताकि जेल में रहते कभी कैदियों को रक्त की आवश्यकता पड़े तो उसकी  पूर्ति आसानी से हो सके ।


उल्लेखनीय है कि विकास पचौरी बीते वर्षों में ढाई लाख से अधिक व्यक्तियों का नि:शुल्क ब्लड ग्रुप चेक करके परिचय कार्ड बना कर दे चुके हैं और इसका विश्व रिकॉर्ड भी कायम हुआ है इसके साथ ही विकास पचौरी निःशुल्क शव बाहन चलकर अभी तक 5500 से अधिक पार्थिव शरीरों की स्वयं के शव वाहन से नि:शुल्क अंतिम सेवा कर चुके हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज