रंग पंचमी पर रंगीला हुआ नगर होली के गीतों पर थिरके युवा
पत्रकारों ने जमकर खेली होली,
जगह-जगह मनाई समाज संगठनों ने गोट कर पंचमी ,गाये फाग गीत
गंजबासौदा,
-रंग पंचमी का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया शहर भर में होली के जश्न में लोग डूबे रहे जगह-जगह होली में खेली गई सभी ने एक दूसरे पर रंग गुलाल लगाया और होली की बधाइयां दी पूरा शहर रंगों में रंगा हुआ दिखाई दिया जगह जगह समाज ओर संगठनों द्वारा फाग
के गीतों संग झूमते गाते आनंद लिया वही पत्रकारों ने भी जमकर रंग पंचमी पर होली खेली यहां
के गीतों संग झूमते गाते आनंद लिया वही पत्रकारों ने भी जमकर रंग पंचमी पर होली खेली यहां
स्थानीय विनायक गार्डन में पत्रकारों ने होली पर होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन भी किया जहां डीजे पर होली गानो में स्थानीय पत्रकार थिरकते नजर आए पूरे कार्यक्रम के बाद सह भोज रखा गया, जहां पत्रकारों ने सहभोज का आनंद भी उठाया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें