गंज बासौदा-
श्री महाराणा प्रताप राजपूत समिति गंज बासौदा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली मिलन समारोह दिनांक 25 मार्च 2024 दिन सोमबार को स्थान-श्री महाराणा प्रताप बासौदा में आयोजन रखा गया है। सभी राजपूत सरदारों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम पश्चात सभीराजपूत बन्धु अनरय वाले परिवारो में होली मनाने गये। जिसमे बड़ी संख्या में राजपूत उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें