फसल में आग , लाखों का नुकसान, ट्रैक्टर के पंजे से बुझाई आग फायर ब्रिगेड पहुंची 4 घंटे लेट, खेत पर जाकर हो गई बंद, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 29 मार्च 2024

फसल में आग , लाखों का नुकसान, ट्रैक्टर के पंजे से बुझाई आग फायर ब्रिगेड पहुंची 4 घंटे लेट, खेत पर जाकर हो गई बंद,


ग्राम सकराई में लगी खड़ी फसल में आग , लाखों का नुकसान
गांव वालों ने  ट्रैक्टर के पंजे से बुझाई  आग
फायर ब्रिगेड पहुंची 4 घंटे लेट, खेत पर जाकर हो गई बंद, 

विदिशा,/
नटेरन विदिशा जिले के नटेरन तहसील के ग्राम सकराई में खड़ी गेहूं की फसल में अज्ञात करण के चलते आग लग गई आग की लपटो को देखकर गांव में अपरा तफरी मच गई गांव के लोगों ने फसल को आग से बचने के लिए  ट्रैक्टर के पंजे से आग को बुझाने का प्रयास किया फायर ब्रिगेड को फोन भी लगाया गया लेकिन फायर ब्रिगेड चार घंटे लेट पहुंची और वह भी गांव आते आते बंद हो गई ग्रामीणों ने ब मुश्किल धक्का लगाकर खेत तक फायर ब्रिगेड खेत तक ले गया  लेकिन जब तक किसान की पूरी फसल उसकी आंखों के सामने बर्बाद हो गई

आग कैसे लगी  यह अज्ञात है लेकिन सभी ग्रामीण बताते हैं कि अगर फायर ब्रिगेड का इंतजार करते तो आसपास के खेतों में खड़ी फसल और तबाह हो जाती लेकिन ग्रामीणों की सूझबूझ से ग्रामीणों ने ट्रैक्टर के पंजे से आग को काबू कर लिया वहीं ग्रामीण प्रशासन की घोर लापरवाही बता रहे हैं  101 पर कॉल करने पर बुलाई गई गंजबासोदा से फायर ब्रिगेड 4 घंटे देरी से खेत पर  पहुंची और खेत पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड खराब हो गई आगे बढ़ नहीं पा रही थी गुस्साए ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड में धक्का देकर चालू कराया और खेत में आग लगी जगह पर पानी करवाया आज  गांव वालों की वजह से कई गांव की फसल जलने से बची ग्राम वासियों का कहना है अगर हम फायर ब्रिगेड का इंतजार करते तब तक लाखों  की फसल जल चुकी होती 
बृजेश राठौर पीड़ित किसान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज