यातायात पुलिस ने बस पर किया 10 हजार का जुर्माना
गंज बासोदा*/
बिना परमिट चल रही पाटीदार बस पर सूबेदार आशीष राय यातायात प्रभारी एवं उनकी टीम द्वारा तिरंगा चौक पर बासौदा नगर में चलने वाली यात्री बसों को चेक किया गया, चेकिंग के दौरान एक बस MP04 P 0150 को बिना वैध परमिट के बासौदा बस स्टैंड से यात्रियों को भरकर सिरोंज की ओर जाते हुए रोका गया सभी दस्तावेजों की चेकिंग के पश्चात समस्त यात्रियों को अन्य बस के माध्यम से रवाना कर बिना वैध परमिट वाली बस पर motor vehicle act के तहत कार्रवाई कर ₹10000 का जुर्माना कर कार्यवाही की गई
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें