मुख्यमंत्री के आदेश को नहीं मानते गंजबासौदा राजस्व विभाग के ,, कर्मचारी
मुख्यमंत्री ने कहा था फ्री होगा नामांतरण
गंजबासौदा,
एक तरफ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री घोषणा करते हैं मध्यप्रदेश में नामांकरण आटोमेटिक हो जायेगा जनता को भटकना नहीं पड़ेगा आनलाइन हो जायेगा लेकिन यह सिर्फ कागजों तक ही
सीमित है पटवारी की मानें तो आनलाइन आवेदन हम नहीं मानते कागज जमा करो तहसीलदार के बाबू बोलते हैं बाहर जमा करो शपथपत्र लगाओ रजिस्ट्री लगाओ ओर अगर सबकुछ लगा है तो आवेदन अधुरा है चक्कर लगाओ न पटवारी को पता न बाबू को क्या अब तहसीलदार, करेंगे या एस डी एम या फिर मुख्यमंत्री जी स्वयं जांच जरूरी है क्योंकि गंजबासौदा में आनलाइन आवेदनों को पेंडिंग कर दिया जाता है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें