सद्गुरु सेवा ट्रस्ट द्वारा लगाया केंप 17मरीजों को भेजा आपरेशन,के लिए - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 27 अप्रैल 2024

सद्गुरु सेवा ट्रस्ट द्वारा लगाया केंप 17मरीजों को भेजा आपरेशन,के लिए

गंजबासौदा/त्योंदा 
सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर द्वारा स्वर्गीय श्री नारायण सदाशिव पिंगले सेवा संस्थान के सहयोग से  शासकीय 
अस्पताल त्योंदा मे उपलक्ष में मनाया गया जिसमें डॉ राजकरण मोहन सिंह जादौन  lडॉक्टर  अरविन्द नोडया लगभग 118 मरीज के नेत्र परीक्षण किया वहीं  कैंप प्रभारी  देवेंद्र जोगी रोहित  धाकड़ अतुल भास्कर रक्त परीक्षण शुगर परीक्षण एवं बीपी की जांच कर जांच कार्य में सहयोग प्रदान किया प्रारंभ में   डॉ राजकरण वर्मा अरविन्द नोड्या मोहन सिंह 
 जादौन कैंप इंचार्ज देवेंद्र जोगी सुनील बाबू पिंगले  स्वर्गीय श्री रांछोड़ास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं  नेत्र चिकित्सकों का पुष्पहार  से स्वागत किया शिविर सहयोगी एवं वरिष्ठ समाज सेवी सुनील बाबू पिंगले ने जानकारी दी इस शहर में 17 मरीजों को मोतियाबिंद चिन्हित किया गया 16लोगों को चश्मे के नंबर निकालने की सलाह दी गई 13लोगों को चश्मा प्रदान किए गए वहीं 62मरीजों को दवाइयां का वितरण भी किया गया इस अवसर पर समाजसेवी  
 अपने विचार व्यक्त किया  सुनील बाबू पिंगले ने सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर द्वारा चलाए जा रहा है अंधत्व निवारण की दिशा में किया जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री रणछोड़ दास जी की कृपा से51000से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन  किए जाते हैं जो की एक अनुकरणीय उदाहरण है इस अवसर परशासकीय अस्पताल के सभी स्टॉफ ने अपना सहयोग प्रदान किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज