गंजबासौदा/त्योंदा
सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर द्वारा स्वर्गीय श्री नारायण सदाशिव पिंगले सेवा संस्थान के सहयोग से शासकीय
अस्पताल त्योंदा मे उपलक्ष में मनाया गया जिसमें डॉ राजकरण मोहन सिंह जादौन lडॉक्टर अरविन्द नोडया लगभग 118 मरीज के नेत्र परीक्षण किया वहीं कैंप प्रभारी देवेंद्र जोगी रोहित धाकड़ अतुल भास्कर रक्त परीक्षण शुगर परीक्षण एवं बीपी की जांच कर जांच कार्य में सहयोग प्रदान किया प्रारंभ में डॉ राजकरण वर्मा अरविन्द नोड्या मोहन सिंह
जादौन कैंप इंचार्ज देवेंद्र जोगी सुनील बाबू पिंगले स्वर्गीय श्री रांछोड़ास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं नेत्र चिकित्सकों का पुष्पहार से स्वागत किया शिविर सहयोगी एवं वरिष्ठ समाज सेवी सुनील बाबू पिंगले ने जानकारी दी इस शहर में 17 मरीजों को मोतियाबिंद चिन्हित किया गया 16लोगों को चश्मे के नंबर निकालने की सलाह दी गई 13लोगों को चश्मा प्रदान किए गए वहीं 62मरीजों को दवाइयां का वितरण भी किया गया इस अवसर पर समाजसेवी
अपने विचार व्यक्त किया सुनील बाबू पिंगले ने सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर द्वारा चलाए जा रहा है अंधत्व निवारण की दिशा में किया जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि स्वर्गीय श्री रणछोड़ दास जी की कृपा से51000से अधिक मोतियाबिंद के ऑपरेशन किए जाते हैं जो की एक अनुकरणीय उदाहरण है इस अवसर परशासकीय अस्पताल के सभी स्टॉफ ने अपना सहयोग प्रदान किया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें