मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भाजपा विदेश विभाग द्वारा आयोजित "MP Beyond Boundaries, NRI वर्चुअल मीट" में वीसी के माधयम से 35 से अधिक देशों के NRIs से संवाद किया
भोपाल,
मध्य प्रदेश भाजपा विदेश विभाग द्वारा "MP Beyond Boundaries, NRIs Virtual Interactive Meet" माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी एवं विदेश विभाग राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले जी की गरिमामई उपस्तिथि में सफलता पूर्वक संपन्न हुई।
विदेश विभाग प्रदेश संयोजक श्री रोहित गंगवाल ने अपने स्वागत भाषण के माध्यम से कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों एवं सभी उपस्थितजनों का अभिनंदन किया और लोकसभा चुनाव हेतु विदेश विभाग द्वारा की जा रही गतिविधियों से सभी को अवगत कराया। साथ ही "अबकी बार 400 पार का नारा है, और मध्य प्रदेश से 29 का सहयोग हमारा है" नारा बुलंद किया।
माननीय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने अपने संबोधन में कहा कि लोकसभा चुनाव का दौर जारी है, पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चूका है। मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि जमीनीस्तर पर जो रुझान आ रहे हैं उसके अनुसार हम प्रदेश की 29 की 29 सीट जीत रहे हैं।
उन्होंने अपने तीन माह के कार्यकाल के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अभी हमारी सरकार के महज 100 दिन हुए हैं लेकिन इतने कम दिनों में भी हमने जनता के हित में कई कार्य किए हैं, जिनका सीधा लाभ आम जनमानस को मिल सके। हमने लगभग 100 से अधिक निर्णय लिए हैं।
मध्य प्रदेश में टूरिज्म और निवेश के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। हाल ही में हमने उज्जैन में रीजनल समिट की है। जिसमें देश के बड़े-बड़े उद्योगपतियों ने शामिल होकर प्रदेश में निवेश हेतु अपनी रूचि दिखाई है। देश का दिल मध्य प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।
इस 3 महीने की सरकार में हमने 3 यूनिवर्सिटीज शुरू की है। माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा शुरू की गई की आयुष्मान भारत योजना में हमने यह प्रयास किया कि एयर एम्बुलेंस को भी जोड़ा जाए ताकि दूर-दराज के मरीज को समय पर अस्पताल पहुँचाया जा सके। इसकी खास बात यह है कि मरीज के परिजनों को एयर एम्बुलेंस का कोई चार्ज नहीं देना होगा। इसके साथ ही एयर टैक्सी शुरू करने का भी हमने निर्णय लिया है। औद्योगिक क्षेत्र में विकास को लेकर भी हम कई प्रयास कर रहे हैं।
उन्होंने कहा मुझे प्रसन्नता है कि आप लोग विश्व के अलग अलग देशों में रहकर अपने देश और प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। साथ ही लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा और मोदी जी के पक्ष में प्रचार प्रसार कर रहे हैं, यह हमारे लिए गर्व की बात है।
विदेश विभाग राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. विजय चौथाईवाले जी ने कहा कि विदेश विभाग की टीम पूरी सक्रियता के साथ लोकसभा चुनाव हेतु दिन रात कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि विश्वभर में लगभग 20 हजार कार्यकर्त्ता प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से कार्य कर रहे हैं, जिनमें से लगभग 1000 मध्य प्रदेश आकर जमीनीस्तर पर कार्य कर रहे हैं और कुछ कार्यकर्त्ता आने वाले दिनों में लोकसभा चुनाव प्रचार हेतु मध्य प्रदेश आ रहे हैं।
"वर्चुअल मीट" में विदेश विभाग के सह-संयोजक डॉ. सुधांशु गुप्ता और विश्व के करीब 35 से अधिक देशों के मध्य प्रदेश के NRIs जैसे अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, जापान, रूस, यूके, कनाडा, तंज़ानिया, डेनमार्क, ओमान, न्यूज़ीलैंड, पोलैंड, नीदरलेंड, और जर्मनी, हांगकांग, यूएई, नाइजीरिया सहित विदेश विभाग की अन्तरराष्ट्रिय कोर टीम के सदस्य जीतेन्द्र वैद्य जी (दुबई), अचलेश अमर जी (यूएसए), कुबेर सिंह जी (ऑस्ट्रेलिया), आदित्य प्रताप सिंह जी (यूके), डॉ. संजय नागरकर जी (हांगकांग), रोहन अग्रवाल जी (जापान), संजीव टंडन जी (नाइजीरिया), विवेक रूसिया (जर्मनी), मनोज ठाकुर जी (नॉर्वे), जयवर्धन मोदी जी (मलेशिया), मध्य प्रदेश कोर टीम के सदस्य गौरव गोहद जी, डॉ. राहुल जैन, अलोक आहूजा जी, अमरीश कुमार चौरसिया जी, तपन चौधरी जी व अन्य सदस्य डॉ. आनंद सोनी जामवाल जी (बहरीन), रीता राठौर जी (यूएई), संजीव त्रिपाठी जी (यूएसए), विनीता सिंह चौहान (यूके), नितिन मेहता (यूएसए), सहित बड़ी संख्या में NRIs शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें