सागर लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वतखोर
निरीक्षक को रंगे हाथों पकड़ा
सहकारिता निरीक्षक नमामि शंकर अग्रवाल
फरियादी से मांगी थी 20 हजार रुपये की रिश्वत
हाई कोर्ट में केवियेट ना लगाने और अदालती खर्च के नाम के मांगे जा रहे थे पैसे
छतरपुर,
सहकारिता डीआर ऑफिस छतरपुर में निरीक्षक नमामि शंकर अग्रवाल गिरफ्तार। 20 हजार की रिश्वत लेते सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार। बीते दिनों बम्होरी समिति प्रबंधक अरविंद व्यास को केसीसी घोटाले में सस्पेंड किया गया था। जिसमें लगभग 10 अप्रैल को हाई कोर्ट से स्टे मिल गया था। हाई कोर्ट केवियेट खर्च के 25 हजार रुपए मांगे जा रहे थे, जिसमे 5 हजार पहले प्रभारी प्रबंधक व्यास ने नमामि शंकर अग्रवाल को दिए थे, 20 हजार आज दिए, जिसे सागर लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों नरसिंहगढ़पुरवा घर से निरीक्षक अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। आगे की कार्यवाही सिविल लाइन थाने में जारी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें