ग्यारसपुर,ग्राम ढोलबाज पुष्पा/ संस्कार वेयर हाउस, खरीदी केंद्र कस्बा बागरोद पर ट्रक की टक्कर से दो कृषक रवि एवं कृष्णकांत दोनों सगे भाई पुत्रगण मनमोहन जाति कुर्मी निवासी ग्राम पचपीपरा की मौके पर ही मृत्यु हो गई एवं चार घायल हो गए घायलों में से 1 को विदिशा रेफर किया गया है 2 त्योन्दा सामुदायिक केंद्र में है रेफर किये जा रहे है एक सुरक्षित है दो दिन में तीसरी घटना है कल भी दो मजदूर घटना के शिकार हुए थे किसानों ने किया चक्काजाम
गंजबासौदा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें