लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बम ने छोड़ा मैदान, वापिस लिया नाम - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 29 अप्रैल 2024

लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बम ने छोड़ा मैदान, वापिस लिया नाम

*एमपी :  इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने छोड़ा मैदान,*
*अक्षय कांति बम ने वापस लिया अपना नामांकन*
कांग्रेस ने कहा फुस्सू निकला बम,*
इंदौर :  मध्य प्रदेश के इंदौर लोकसभा सीट में सूरत जैसा बड़ा खेल हो गया है, जी हाँ.. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस ले लिया है, ऐसे में इंदौर में भाजपा के सामने कांग्रेस की चुनौती खत्म हो चुकी है,
बताया गया कि कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम भाजपा विधायक रमेश मेंदोला के साथ निर्वाचन कार्यालय पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया, इसके बाद में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और विधायक मेंदोला के साथ भाजपा कार्यालय के लिए रवाना हो गए, जानकारी के अनुसार यहां बम भाजपा की सदस्‍यता लेंगे,
*क्या बोले अक्षय कांति...?*
नामांकन वापस लिए जाने को लेकर अक्षय कांति बम का कहना है कि नामांकन जमा करने के बाद से ही कांग्रेस की ओर से उन्हें कोई सपोर्ट नहीं कर रहा था, हालांकि राजनीतिक गलियारों में यह भी प्रयास लगाए जा रहे हैं कि फॉर्म भरने के बाद से ही कांग्रेस अक्षय क्रांति पर विरोधी पार्टी दबाव बना रही थी,
*सूरत जैसा हो गया बड़ा खेला..*
गौरतलब कि इससे पहले गुजरात राज्य के सूरत में भी यही घटनाक्रम हो चुका है, उस समय कांग्रेस प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस ले लिया था, इसके साथ ही अन्य दलों की उम्मीदवार और निर्दलीय प्रत्याशी अपना पर्चा वापस ले चुके थे, जिसके बाद सूरत में भाजपा ने निर्विरोध चुनाव जीत लिया था।
अब जुगाड़ू में जुटी कांग्रेस निर्दलीय को दे सकती है समर्थन 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज