भोपाल दमोह भोपाल राज्यरानी एक्स्प्रेस के बनारस तक विस्तार का विरोध
भोपाल
दमोह भोपाल राज्यरानी एक्स्प्रेस 22161,22162 के वाराणसी तक विस्तार के विरोध में प्रदेश के विभिन्न शहरों और कस्बों के डेली अपडाउनर्स औऱ आम यात्रियों ने आज विभिन्न रेल्वे अधिकारीयों को यात्रियों नागरिको के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन दिया
। रेल्वे अपडाउनर्स प्रोग्रेसिव वेलफेयर एसोसिएशन के अंतर्गत दिए गए ज्ञापन में यात्रियों और आम नागरिकों ने माँग की है कि भोपाल दमोह राज्यरानी एक्स्प्रेस को वाराणसी तक विस्तार नहीं किया जाये। यात्रियों और जनता की चिंता है बनारस तक विस्तार हो जाने के बाद यह ट्रेन यात्रियों की भारी भीड़ और लेट लतीफ़ी का शिकार होगी जिसकी वज़ह से भोपाल दामोह और उसके बीच पड़ने वाले शहरों जैसे सागर, विदिशा, गंजबसोदा, खुरई, मंडीबामोरा, बीना, पथरिया के यात्रियों के लिए बेहद असुविधा होगीं। राज्यरानी एक्स्प्रेस इस क्षेत्र की लाइफ लाइन यात्री ट्रेन मानी जाती है i जिससे छात्र छात्राएं, व्यापारी, आम नागरिक, मरीज प्रदेश की राजधानी से रोजाना आना जाना करते हैं। इस सम्बंध में आज दिनाँक 28.4 2024 को गंजबासोदा रेल्वे स्टेशन पर स्टेशन मास्टर को एसोसिएशन गंजबासोदा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुशवाह,मनीष शर्मा जितेन तोमर संतोष कुशवाहा शुभम अहिरवार विष्णु प्रसाद शर्मा रेहान अली मयंक शर्मा नितिन कुशवाहा अनु ठाकुर राजकुमार राजपूत पन्नालाल कुशवाहा महेश साहू दिनेश रघुवंशी
.......... और साथियों ने स्टेशन मास्टर को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। हालांकि भोपाल एवम् खुरई रेल्वे स्टेशन मास्टर ने ना केवल ज्ञापन लेने से मना किया ब्लकि पश्चिम मध्य रेल्वे मुख्यालय संपर्क करने का सुझाव दिया। यात्रियों का कहना है कि अगर रेल्वे विभाग ने राज्यरानी एक्स्प्रेस के प्रस्तावित विस्तार को वापिस नहीं लिया तो व्यापक आंदोलन होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें