डीआईजी ओपी त्रिपाठी का चुनावी दौरा किया थानों का निरीक्षण - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

रविवार, 28 अप्रैल 2024

डीआईजी ओपी त्रिपाठी का चुनावी दौरा किया थानों का निरीक्षण


- भोपाल रेंज ग्रामीण के डीआईजी ओपी त्रिपाठी आज दोपहर गंजबासौदा पहुंचे
- शहर थाना में पुलिस अधिकारियों से चुनाव की तैयारी की समीक्षा के बाद कोतवाली थाने का किया निरीक्षण
- चुनाव के संबंध में की जा रही तैयारी पर जताई संतुष्टि
- माइनर एक्ट और वारंटियो की गिरफ्तारी में तेजी लाने के लिए निर्देश

गंज बासौदा,
भोपाल रेंज के ग्रामीण डीआईजी ओपी त्रिपाठी अपनी पदस्थापना के बाद पहली बार आज गंज बासौदा पहुंचे...
 जहां उन्होंने शहर थाना का निरीक्षण किया.... उसके बाद कार्यालय में ही तमाम पुलिस अधिकारियों से उन्होंने चर्चा करते हुए चुनाव में की जा रही तैयारी की जानकारी ली.... इसके बाद वह कोतवाली थाना परिसर पहुंचे.... जहां उन्होंने थाने का निरीक्षण किया.... मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर पूरे जिले में जिस प्रकार से पुलिस ने व्यवस्था की है वह संतुष्टि पूर्ण है.... माइनर एक्ट और कुछ वारंट के मामले में उन्होंने तेजी लाने के संबंध में निर्देशित भी किया है.... डीआईजी ओपी त्रिपाठी के दौरे के दौरान एडिशनल  एसपी डॉक्टर प्रशांत चौबे, .... एसडीओपी मनोज मिश्रा शहर थाना टीआई संजीव चौक से देहात थाना टी आई उपस्थित रहे 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज