"श्री नामदेव मंदिर, कपूरगढ़, उ०प्र० का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव"
कपूरगढ़/उत्तर प्रदेश
प्राचीन सिद्ध पीठ श्री नामदेव मंदिर कपूरगढ़ में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का दिनांक 17 अप्रैल को रंगारंग कार्यक्रम के साथ समापन हुआ। कार्यक्रम का आरम्भ 16 अप्रैल क़ी शाम कैलाश चंद्र गोत्रा ग्रुप ने संकीर्तन के साथ किया तथा 17 अप्रैल को सुबह सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ आयोजन प्रारम्भ हुआ इसके बाद नामदेव समाज के मेधावी छात्र छात्राओं तथा अलग अलग क्षेत्र में समाज का नाम चमकाने वाले युवाओं का मंदिर समिति के अध्यक्ष डॉक्टर पवन नामदेव के द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया तथा इसके साथ-साथ शामली के श्री प्रतीक गर्ग जी को समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए नामदेव समाज की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंच पर आसीन अतिथि गणों में डॉ ज्ञानेश कुमार मेरठ, श्री दयाप्रकाश नामदेव मवानाकलां, हेमेंद्र कुमार नामदेव देहरादून, विनोद कुमार नामदेव सहारनपुर, श्री मदन मोहन नामदेव नजीबाबाद, बलजीत सिंह खुरपा कुरुक्षेत्र, श्री दयाप्रकाश नामदेव मवाना, सरदार जोगा सिंह अंबाला, सरदार जरनैल सिंह दोराली, अशोक कुमार नामदेव मेरठ, अनिल कुमार नामदेव पिलखुआ (पूर्व सभासद), श्रीमती रक्षा नामदेव ननौता (जिला अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा), सभी अतिथि वक्ताओ ने नामदेव समाज को उन्नति की ओर ले जाने लिए अपने अपने विचार रखे। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता राकेश कुमार नामदेव देहरादून वालों नें क़ी तथा मंच का संचालन उत्तम नामदेव, अनिल नामदेव तथा रजनीश नामदेव के द्वारा किया गया। इसके बाद संत नामदेव जी का फूलों से शृंगार किया गया और छप्पन प्रकार का भोग लगाया गया तथा कार्यक्रम के अंत में संत नामदेव जी के मंदिर पर झंडा चढ़ाया गया।
इस अवसर पर उत्तम नामदेव, डॉ पवन नामदेव, डॉ राजेंद्र नामदेव, रामकिशन नामदेव, रवि कुमार नामदेव, मन्नूलाल नामदेव, प्रमोद नामदेव, संदीप नामदेव, श्यामसुंदर नामदेव, रजनीश नामदेव, मुकेश नामदेव, मांगेराम नामदेव, शिवचरण नामदेव, रवि नामदेव, रूपेश नामदेव, अनुज नामदेव, आदि का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें