जिला अस्पताल अवकाश की ओ पी डी अवकाश के दिनों में भी खुलेगी... - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

मंगलवार, 9 अप्रैल 2024

जिला अस्पताल अवकाश की ओ पी डी अवकाश के दिनों में भी खुलेगी...

*अवकाश के दिनों मे जिला अस्पताल की ओ पी डी खुलेगी...

विदिशा जिला 
डॉ शिरिष रघुवंशी सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय ने इस एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि दिनांक 9 ,10 और 11 अप्रैल 2024 को लगातार तीन दिवस का चैत्र नवरात्रि, झूलेलाल जयंती और इद्दुज्जुहा का शासकीय अवकाश होने से जिला चिकित्सालय की ओपीडी मरीजो की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 10 अप्रैल 2024 दिन बुधवार को प्रातः 9:00 बजे से 11:00 बजे तक खुलेगी इसकी अतिरिक्त अवकाश के तीनों दिन चौबीस घंटे आकस्मिक सुविधा मरीजो के लिए उपलब्ध रहेगी इमरजेंसी सेवा में 24 घंटे चिकित्सक मरीजो की चिकित्सा सुविधा हेतु उपलब्ध  रहेगे अवकाश के दिनों में सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, एक्स-रे आदि की सुविधा मरीज के हित को ध्यान में रखते हुए रोज की भांति उपलब्ध रहेगी डॉ शिरिष रघुवंशी सिविल सर्जन द्वारा जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन स्वीप गतिविधि को एक अभियान के रूप में चलाया जा रहा है ताकि अस्पताल में आने वाले सभी व्यक्तियों को अपने मताधिकार की जागरूकता रहे सिविल सर्जन डॉ शिरिष रघुवंशी के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय में प्रतिदिन चिकित्सकों पैरामेडिकल स्टाफ एवं मरीज के परिजनों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई जा रही है एवं लोगों से सामूहिक चर्चा कर मरीज के परिजनों को मतदान करने की समझाइए दी जा रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज