चुनावी गतिविधियों पर आयोग की रहेगी नजर- कलेक्टर
वैद्य
प्रवर्तन एजेंसियों को कार्यो मे कसावट लाने एवं बड़ी कार्यवाही करने के निर्देश
कार्यवाहियों का विवरण हर रोज आयोग को निर्धारित प्रारूप में भेजना
जिले की सीमा से एक भी अवैधानिक गतिविधिया युक्त परिवहन क्रॉस ना हो पाए
विदिशा,
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से संपादित होने वाले कार्यो के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन दिया। उन्होंने संबंधित प्रकोष्ठों के नोडल अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावी गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाती है।
बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ-साथ आयोग के नवीन निर्देशों पर प्रकाश डालते हुए उन सब के क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि रेलवे स्टेशन, जिले की सीमा क्षेत्रों के साथ-साथ अन्य उल्लेख स्थलों पर सघन जांच पड़ताल की जाएं ताकि जिले की सीमा से किसी भी प्रकार की अवैधानिक गतिविधिया ना हो पाए। व्यय अनुवेक्षण के गठित दल में शामिल उडनदस्ता दल, स्थैतिक निगरानी दल, वीडियो निगरानी दल विधानसभा चुनाव के दौरान चाक चैबंद होकर तीसरी आंख की तरह निगरानी रखे के निर्देश कलेक्टर श्री वैद्य ने समीक्षा बैठक में दिए हैं।
कलेक्टर वैद्य ने कहा कि अनुवेक्षण दल के सदस्य विभिन्न चेक पोस्ट पर नियुक्त किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कहीं भी अनाधिकृत गतिविधियों के संदर्भ में सूचना मिलती है तो अविलंब कार्रवाई करें। तैनात दल के सदस्य निरीक्षण चैकियों पर पैनी नजर रखेंगे।
कलेक्टर वैद्य ने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिले की सीमा में नगदी व अवैध शराब के साथ साथ बहुत आई मात्रा में परिवहन होने वाली सामग्री की जांच पड़ताल कर शंका होने पर जप्ती की कार्रवाई भी नियमानुसार की जाए ।
जिला पंचायत सीईओ डॉ योगेश भरसट ने स्विफ्ट गतिविधियों अंतर्गत जिले की पांचो विधानसभाओं में जारी कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने स्वीप के सभी सदस्यों से कहा कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रतिदिन स्वीकृत गतिविधियों का आयोजन करें प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जाए साथ ही जिन मतदान क्षेत्र में पिछले विधानसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत कम था वहां विशेष जोर दिया जाए।
अपर कलेक्टर अनिल कुमार डामोर ने कहा कि जिले में अब तक कहीं भी भारी मात्रा में अवैध शराब, अन्य समाग्रियों के साथ साथ नगदी जप्त नहीं की गई है। जो हमारे कार्यो पर प्रश्न चिन्ह लगा रही उन्होंने पूरी मुस्तैदी से चैकन्ने होकर कार्यों का संपादन करने पर बल दिया है।
अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर ने बैठक में एफएसटी, एसएसटी दलों के द्वारा संपादित किया जा रहे कार्यों के संबंध में कहा कि जिले की दोनो संसदीय क्षेत्रों की पांचो विधानसभाओं में गठित दलों के द्वारा संबंधित सीमा क्षेत्रों से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच, पड़ताल कार्य जारी रहे, उन्होंने कहा कि उपरोक्त सभी दल संबंधित क्षेत्र में मुस्तैद रहकर बारीकी से वाहनों की जांच करें और शंका होने पर जप्ती की कार्रवाई भी नियमानुसार की जाए।
कलेक्ट्रेट के बेतवा सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में वन मण्डलाधिकारी श्री ओेमकार सिंह मर्सकोले, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती शशि मिश्रा के अलावा विभिन्न विभागो के जिलाधिकारी, उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें