भोपाल के ग्रामीण क्षेत्रों में कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव का धुआंधार प्रचार अभियान.....
.. ग्रामीण भाइयों की दुर्दशा के लिए 20 साल राज करने वाली भाजपा सरकार जिम्मेदार : अरुण श्रीवास्तव
भोपाल
। भोपाल लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने भोपाल सीहोर बैरसिया क्षेत्र के किसान परिवारों की दुर्दशा पिछडेपन और गरीबी के लिए भाजपा के 20 साल के कुशासन को जिम्मेदार बताया है उन्होंने कहा है कि प्रदेश में भाजपा की सरकार ने किसानों मजदूरों और गरीब वर्ग के भाई बहनों को सुनहरे सपने दिखाने के अलावा कोई विकास कार्य नहीं किया है और वोट वसूलते आए हैं श्री श्रीवास्तव बुधवार की सुबह भोपाल और बेरसिया इलाके के कई गांवो में पहुंचकर अपने लिए समर्थन मांगा । श्रीवास्तव के प्रचार अभियान में पूर्व सांसद सुरेंद्र सिंह ठाकुर पूर्व विधायक जोधाराम गुर्जर कांग्रेस नेता राम मेहर जय श्री हरि किरण अवनीश भार्गव ग्रामीण अध्यक्ष अनोखी मानसिंह पटेल विशेष रूप से उपस्थित थे
श्रीवास्तव का ग्रामीण इलाकों में पहुंचने पर वहां के मतदाताओं में उनके प्रति सम्मान और उत्साह दिखाई दिया ग्रामीण जनों ने भी श्री श्रीवास्तव को अपना समर्थन देते हुए इन इलाकों की समस्याओं से भी अवगत कराया । श्री श्रीवास्तव ने कहा कि मैं जीतू या हरि अब आप लोगों की सेवा मेरा कर्तव्य और धर्म होगा । श्री श्रीवास्तव ने सुबह से लेकर रात तक करीब डेढ़ दर्जन गांवो में पहुंचेंगे ।
श्रीवास्तव ने मेंगराकला बेजाखेड़ी सोजाया धतुरिया रानी खजूरी बरखेड़ा याकूब पहुंचकर ग्रामीणों से भेंट की ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें