सिरोंज,
नगर से सटे फाजलपुर गांव में आजादी के 70 साल बाद भी पानी की समस्या जस की तस है जल जीवन मिशन कागजों तक सीमित है
जब लोग सड़क पर आ जाते हैं उन्हें
समझा बुजा कर मामला दबा दिया जाता है लेकिन स्वाथानीय हल किसी के पास नहीं ग्राम वासियों की वर्षों पुरानी पानी व बिजली सहित प्रमुख समस्याओं का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा धरना स्थल पर ही समाधान का आश्वासन दिया जाता है
समझा बुजा कर मामला दबा दिया जाता है लेकिन स्वाथानीय हल किसी के पास नहीं ग्राम वासियों की वर्षों पुरानी पानी व बिजली सहित प्रमुख समस्याओं का वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा धरना स्थल पर ही समाधान का आश्वासन दिया जाता है
"बिजली नहीं तो वोट नहीं"
"पानी नहीं तो वोट नहीं"
*👉ग्राम–* ग्राम फजलपुर तह. सिरोंज जिला विदिशा।
* जन चेतना मंच* द्वारा मुद्दे को उठाया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें