ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से हो रहा मुरम कोपरा का उत्खनन
गंज बासौदा,
नगर के आस पास ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी बड़ी जेसीबी मशीनों से कोपरा, मुरम की खुदाई कर परिवाहन कर बेचने का गोरख धंधा जोरों पर चल रहा है। जिस और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाई नही की जा रही है।ऐसा नहीं है की होने वाले अवैध उत्खनन की जानकारी किसी से छुपी हो उसके बाद भी शहर में जमे जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंच कर बड़ी कार्यवाही नही की जाती, उसी का फायदा उठा कर भू माफिया बड़े पेमाने पर सरकारी जमीन को खोद कर कोपरा,मुरम को विक्रेय करने का काम रात के अंधेरे किया जा रहा है।जिससे सरकार को राजस्व की हानि हो रही है वही अवेध खनन करने वाले मोटा मुनाफा कमाने में लगे है।
अवैध उत्खनन करने वाले भू माफियाओं ने किए बड़े बड़े गड्ढे नगर से कुछ किलो मीटर दूर ग्राम डिडौली, बेंहटा, भाड़ेरू डबरा के पास कई स्थानों पर अवैध खनन कार्य जोरो पर चल रहा है जहां उत्खनन करने वाले लोगो ने जमीन से मुरम कोपरा को खोद कर बड़े बड़े गड्ढे कर दिए है जो देखने में दूर से नज़र आने लगते है।प्राप्त जानकारी अनुसार इन ग्रामों में उत्खनन करने वाले भू माफिया रात्रि के समय बड़ी बड़ी मशीनों और डंपरो के साथ पहुंच कर कोपरा मुरम की खुदाई का कार्य शुरू कर डंपरों में भर कर परिवहन कर देते है।ग्रामीणों ने बताया की अवैध उत्खनन करने बालो ने बड़े बड़े गड्डे कर दिए है जहां भोजन की तलाश में आने वाले जानवरों की जान भी खतरे में में बनी रहती है। ग्राम के लोगो ने अवैध रूप से ही रही खुदाई पर रोक लगाते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें