राजीव गांधी प्रौघोगिकी विश्वविघालय के तत्कालीन कुलपति, कुलसचिव, वित्त नियत्रंक की गिरफ्तारी हेतु ईनाम उद्घोषित
भोपाल
राजीव गांधी प्रौघोगिकी विश्वविघालय के कुल सचिव डाॅ0 मोहन सेन ने आरोपी 1. सुनील कुमार तत्कालीन कुलपति 2. आर.एस. राजपूत, तत्कालीन कुलसचिव 3. ऋषिकेश वर्मा, तत्कालीन वित्त नियत्रंक 4. कुमार मयंक 5. दलित संघ सोहागपुर एवं अन्य के विरूद्ध विश्वविघालय में विगत वर्षो में अनियमितता एवं अनाधिकृत रूप से आपराधिक षडयंत्र कर विश्वविघालय की राशि 19.48 करोड रूपये निजी खातों में अंतरित किये जाने की रिपोर्ट थाना गांधीनगर भोपाल में दर्ज करायी थी, जिस पर थाना गाॅधीनगर भोपाल में अपराध क्रमांक 57/24 धारा 420ए, 467ए, 468ए, 120ठ,ए409 IPC 7ए 13(1)ए 13 (2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 एवं (संशोधन अधिनियम 2018) किया जाकर प्रकरण की विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ नगरीय भोपाल द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में प्रारंभ की गई और प्रकरण में आरोपी कुमार मयंक को दिनांक 22.03.24 को गिरफ्तार किया गया है जो माननीय न्यायालय के आदेश से न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध है।
प्रकरण में आरोपी सुनील कुमार गुप्ता, राकेश सिंह राजपूत, ऋषिकेश वर्मा के विरूद्ध फर्जी दस्तावेज तैयार कर आर्थिक लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से विश्वविघालय की शासकीय राशि 19.48 करोड रूपये निजी खातों में ट्रांसफर करने और राशि गबन करने के तथ्य प्रमाणित पाये गये और उपरोक्त तीनों आरोपियों की उनके निवास स्थान पर तलाश करायी गई है जो घर पर नहीं मिल रहे है और वह गिरफ्तारी से बचने के लिये लुक-छिप रहे है।
आरोपी सुनील कुमार गुप्ता, राकेश कुमार राजपूत, ऋषिकेश वर्मा की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक पर 3000-3000/-रूपये का ईनाम उद्घोषणा पुलिस उपायुक्त जोन-04, नगरीय पुलिस भोपाल द्वारा दिनांक 31.03.24 को घोषित किया गया है और उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ईनाम उद्घोषणा की राशि बढाने हेतु पुलिस उपायुक्त जोन-04 के द्वारा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल को पत्र प्रेषित किया गया है। आरोपी सुनील कुमार गुप्ता एवं आरोपी राकेश सिंह राजपूत के विरूद्ध लुक आउट नोटिस जारी करने के लिए नियमानुसार पत्र प्रेषित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें