नर्सरी के एडमिशन के लिए चंद मिनट में ही फूल हो गई सीटे, बच्चों के पेरेंट्स को लगी निराशा हाथ
रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन की दुकानों पर लगी भीड़
नर्सरी के एडमिशन के लिए विदिशा भोपाल इंदौर तक पहुँचे लोग
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए लोगों ने कहा मोबाइल में साइट पर नहीं होता कामं प्रक्रिया गलत है
साईट पर भी उठे सवाल , लोगों ने कहा आफलाइन लिए जाये फार्म
ज्यादा आने पर पर्ची सिस्टम से हों ऐडमिशन,
आनलाइन रजिस्ट्रेशन रद्द करें प्रशासन
गंजबासौदा ,
नगर के एक निजी डाल्फिंस नामक स्कूल में नर्सरी में ऐडमिशन के लिए पेरेंट्स को बड़ी परेशानी से गुजरना पड़ रह है क्योंकि निजी स्कूल संचालक नर्सरी एडमिशन के लिए स्वघोषित प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए एडमिशन ले रहे हैं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में निजी स्कूल की वेबसाइट महज चंद मिनटों के लिए ही चल सकी और एडमिशन क्लोज हो गए वही ऑनलाइन पर, अपने बच्चों के एडमिशन के लिए 15 दिन पहले, ऑनलाइन दुकानों पर बुकिंग भी करवा रखी थी ताकि समय पर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन से हो सके लेकिन कुछ पेरेंट्सो को निराशा हाथ लगी बता दे की शनिवार को गंज बासौदा के प्रसिद्ध निजी स्कूल डालफिन में
नर्सरी क्लास में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए 4 बजे साइट को खोलते ही आफ होना ओर हजारों की तादाद में पके लिए वकायदा नोटिफिकेशन जारी किया गया था बच्चों के परिजन शहर भर की ऑनलाइन पर रजिस्ट्रेशन के लिए भोपाल विदिशा इंदौर से रजिस्ट्रेशन के लिए अपने रिश्तेदार और स्वयं जाकर रजिस्ट्रेशन कराने का प्रयास भी किया 4 बजते ही बच्चों के पेरेंट्स को निराशा उस समय हाथ लगी जब साइट महज चंद मिनटों के लिए चली और एडमिशन क्लोज हो गए , वहीं लोगों ने बताया कि जैसे ही साइट पर पहुंचे और एडमिशन के लिए टाइप कर रहे थे तो उसमें टाइप ही नहीं हो रहा था और जैसे तैसे रजिस्ट्रेशन फॉर्म को फ्लिप किया और सबमिट किया तो वहां से क्लोज का मैसेज आ गया लोगों ने इस एडमिशन पद्धति पर नाराजगी जाहिर की है उन्होंने कहा कि अगर ऑफलाइन होता तो शायद इतनी जद्जद्दोजहद नहीं करनी पड़ती ऑनलाइन प्रक्रिया से करना हर किसी के बस की बात नहीं है यह कठिन, प्रक्रिया है इसे सरल करने की मांग की है बता दे की यही हाल स्थानीय और स्कूलों का भी है
- महिला अभिभावक
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें