लोकायुक्त की टीम ने नगर पालिका के अकाउंटेट को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा
जागरूक नागरिकों ने की प्रापर्टी जांच की मांग
भोपाल,*बैरसिया,
नगर पालिका लेखपाल सचिन कठाने ठेकेदार से रिश्वत लेते लोकायुक्त ने पकड़ा
लोक सेबा केंद्र परिसर में नगर पालिका का लेखपाल ₹20000 की रिश्वत लेते पकड़ाया लगातार कर रहा था रिश्वत की मां ग
*ठेकेदार सुनील सूर्यवंशी से बिल पास करने के मांगे थे ₹50000 की रिश्वत*
*आज पहले ही 20,000 की रिश्वत लेते पकड़ा गया नगर पालिका लेखपाल*
*ठेकेदार सुनील को बैरसिया नगर पालिका से स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में दुकान निर्माण का मिला था ठेका*
*निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद करीब 5 लाख का पेमेंट करने के नाम पर नगर पालिका लेखपाल ने मांगी थी ठेकेदार से रिश्वत
*बेरसिया नगर पालिका लेखपाल ठेकेदार से 10% के हिसाब से कर रहा था ₹50000 की मांग*
*ठेकेदार ने भोपाल लोकायुक्त में की थी शिकायत*
*शिकायती सत्यापन करने के बाद लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ने टीम गठित कर कार्रवाई को दिया अंजाम जागरूक नागरिकों ने रिश्वत खोर लेखापाल की संपत्ति की जांच की मांग की हे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें