दिव्य और भव्य रूप से मनेगा नौलखी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

सोमवार, 1 अप्रैल 2024

दिव्य और भव्य रूप से मनेगा नौलखी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव,

भव्य रूप से मनेगा नौलखी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, हर वर्ग की होगी भागीदारी*
*महोत्सव के लिए जागृति महिला मंडल ने सौंपी सवा लाख रुपए की भेंट*
*गंजबासौदा।
 वेत्रवती घाट स्थित नौलखी आश्रम में आगामी 10 अप्रैल से 20 अप्रैल तक चलने वाले विराट प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को भव्य और दिव्य रूप से मनाया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को स्टेशन रोड़ स्थित नौलखी मंदिर में आयोजित हुई गणमान्य नागरिकों और श्रद्धालुओं की बैठक में लिया गया। बैठक के दौरान महायज्ञ की अब तक की तैयारियों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। बैठक के दौरान जागृति महिला मंडल के द्वारा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में सवा लाख रुपए की भेंट राम मनोहर दास जी को भगवान जगदीश स्वामी के प्रतिमा के समक्ष सौंपी। इस मौके पर नगर के विभिन्न संगठनों ने आयोजन स्थल पर अलग-अलग व्यवस्थाओं में सेवाएं देने में अपनी सहमति दी। 
 नौलखी आश्रम में 10 अप्रैल से 10 दिवसीय विराट प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है जो की 20 अप्रैल तक चलेगा। इस आयोजन में भगवान जगन्नाथ स्वामी के नवीन विग्रह, राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा सहित संगीतमय बाल्मीकि रामायण कथा, 33 कुंडीय सीताराम महायज्ञ और रात्रि के समय रामलीला का मंचन प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा किया जाएगा। बैठक के द्वारा निर्णय लिया गया की 10 तारीख को कलश यात्रा स्टेशन रोड़ स्थित नौलखी मंदिर से प्रारंभ होगी। नगर के सिद्ध तपस्वी संत बाबा जगन्नाथ दास जी महाराज की तपस्वी स्थली पर करीब 90 साल बाद आश्रम पर आयोजित हो रहे इस विराट महोत्सव को दिव्यता और भव्यता  के साथ संपन्न कराने के लिए नगर में उत्साह का माहौल है और हर वर्ग बढ़ चढ़कर सहयोग दे रहा है। बैठक में उपस्थित ऑटो यूनियन के सदस्यों विनोद कुशवाहा, अशोक प्रजापति, लाला खटीक ने घोषणा कि वह स्टेशन क्षेत्र, बरेठ रोड़ और त्योंदा रोड़ से ₹20 प्रति सवारी एवं गांधी चौक,सदर बाजार और राजेंद्र नगर से मात्र ₹10 प्रति सवारी के हिसाब से श्रद्धालुओं को यज्ञ स्थल तक पहुंचाया जाएगा। बैठक में उप यज्ञाचार्य पंडित केशव शास्त्री ने यजमानों की नियमावली सहित अन्य तैयारियों पर विस्तार से जानकारी दी। बैठक में विधायक हरि सिंह रघुवंशी,पूर्व कानून मंत्री वीर सिंह रघुवंशी, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ राकेश सिंह जादौन,पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रहलाद सिंह रघुवंशी, समाजसेवी कांतिभाई शाह, पूर्व मंडी अध्यक्ष कमल सिंह रघुवंशी, देवेंद्र वर्मा प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में नगर के अनेक गणमान्य नागरिक और श्रद्धालु मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज