– *छोटे और दोपहिया वाहन चालक ओवरटेक के दौरान हो रहे हादसों के शिकार
*बासौदा-गुलाबगंज सड़क के जोड़ में 4 इंच से ज्यादा का गैप.... बढ़ी दुर्घटना की संभावना
गुलाबगंज की गड्डे वाली सड़क के नाम से विख्यात हो रही सड़क,
विदिशा/गुलाबगंज –
बासौदा विदिशा विधानसभा क्षेत्र के बीच में बासौदा से गुलाबगंज विदिशा जाने वाली 45 किमी लंबी सीसी सड़क पर किसी भी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का ध्यान नहीं है और इस सड़क मार्ग से ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सहित स्थानीय और जिला स्तरीय अधिकारियों का आवागमन होता है। लोकसभा चुनाव में वीआईपी का भी आवागमन इसी सड़क मार्ग से हुआ है , लेकिन सड़क की मरम्मत पर न तो जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति कोई कदम उठा रही है और न ही संबंधित लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान दे रहा है।
सरकार भाजपा की है फिर भी जनमानस परेशान,
सड़क की दोनों पट्टियों के बीच 4 से 5 इंच का बना गैप
करोड़ों रुपए की लागत से 7 साल पहले बनाए गए बासौदा-गुलाबगंज सड़क मार्ग में ग्राम सेमरी से लेकर गुलाबगंज तक एवं ग्राम हथियाखेड़ा के पास सीसी सड़क के मिडिल लाइन में करीब 4 से 5 इंच का गैप आ गया है। जिसके कारण प्रतिदिन वहां पर दुपहिया वाहन चालकों के साथ दुर्घटनाएं हो रही हैं। वहीं दूसरी ओर रात में आने वाले ग्रामीणों की साइकिल के पहिए भी उक्त गैप में फंस रहे हैं। हालाकि लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क की गारंटी अवधि समाप्त होने के बाद सड़क की मिडिल लाइन में चूरी डालकर उन्हें भरने का प्रयास किया था, लेकिन अब सड़क की यह दरार लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे वाहन चालक लगातार परेशान हैं
बासौदा गुलाबगंज सड़क मार्ग पर उपयोग यातायात दृष्टि से सुगम है और प्रतिदिन इस सड़क मार्ग से हजारों वाहन चालक अपना सफर करते हैं। इस सड़क मार्ग के जोड़ बीच में से खुल गए हैं और उन्होंने मोटी दरारों का रूप ले लिया है।
ग्राम गुलाबगंज निवासी राजकुमार रैकवार बताते हैं कि रात के समय में जब बाहर से आने वाले दुपहिया वाहन चालक अंधेरे में अपना वाहन क्रॉस करते हैं जब दुर्घटनाओं की संभावना सर्वाधिक बढ़ रही है। बासौदा – गुलाबगंज सड़क मार्ग का उपयोग सबसे ज्यादा होने से इस रोड पर यातायात का दबाब भी अधिक हो गया है। इस सड़क मार्ग विदिशा, भोपाल और सागर हाई-वे को जोड़ने वाले मुख्य सड़क के रूप में उपयोग किए जाता है। जिसमें भारी एवं बड़े व्यापारिक वाहन भी आते हैं।
3 साल पहले भी सड़क में आईं थीं दरारें
वर्ष 2020-21 में भी तेज गर्मी के बीच इस सड़क मार्ग के जोड़ बीच में से खुल गए थे, लेकिन उस समय इनकी मरम्मत करा दी गई थी, लेकिन अब यातायात के बढ़ते दबाब से सड़क के जोड़ लंबी दूरी तक खुल गए है. जिनका मेंटीनेंस करने में विभाग को परेशानी हो रही है। बासौदा-गुलाबगंज सड़क मार्ग पर मडिया सैमरा के बाद, वेयर हाउस के समीप पुलिया भी धसकने से सड़क वहां से नीची हो गई है। ऐसे में चार पहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है। कई बार वाहन तेज गति में होने के कारण बालक दुर्घटनाओं का भी शिकार हो जाते हैं। जिससे उन्हें परेशान होना पड़ता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें