देश का पहला मामला पिता की जगह पुत्र ने डाला वोट वो भी सार्वजनिक, वायरल होने पर विपक्ष हमलावर हुआ , - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 9 मई 2024

देश का पहला मामला पिता की जगह पुत्र ने डाला वोट वो भी सार्वजनिक, वायरल होने पर विपक्ष हमलावर हुआ ,

*जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर द्वारा अपने नाबालिग बेटे से वोट डलवाने और फिर उसका वीडियो बनाकर शेयर करने मामले में कलेक्टर भोपाल ने लिया संज्ञान।*
*कलेक्टर के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर हुई एफआईआर। 
पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी सहित पूरी पोलिंग पार्टी को किया गया सस्पेंड

भोपाल,
विनय मेहर ने भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के मतदान केंद्र क्रमांक 71 खितवास पर डलवाया था अपने बेटे से वोट
इस मामले में कलेक्टर भोपाल ने एसडीएम बैरसिया को 


जांच के बाद जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर पर बैरसिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इस मामले मे लापरवाही बरतने पर पीठासीन अधिकारी संदीप सैनी उनके सहायक सीआर बाथम, मनोज कुमार मौर्य और मदन गोपाल पटेल को सस्पेंड कर दिया गया है।

व प्रधान आरक्षक संतोष को लाइन अटैच कर दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज