जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ
जिले के लगभग 70.35 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किय विदिशा,
विदिशा जिले में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के तहत जिले की पांचो विधानसभाओं में प्रातः सात बजे से मतदान शुरू हुआ। इससे पहले माॅकपोल की सम्पूर्ण प्रक्रिया हरेक मतदान केन्द्र पर संपादित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बुद्धेश कुमार वैद्य ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में मतदान प्रक्रिया निर्विघ्न रूप से सम्पन्न हुई। उन्होंने बताया कि नटेरन जनपद पंचायत का ग्राम ढाडोन में मतदान बहिष्कार की सूचना प्राप्त हुई जिसे त्वरित संज्ञान में लिया गया और प्रशासन की पहल पर ग्रामवासियों ने मतदान करना शुरू कर दिया।
कलेक्टर वैद्य ने बताया कि विदिशा जिले की पांचो विधानसभाओं में सायं छह बजे तक 70.35 प्रतिशत मतदाताओं के द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग लिया गया है। जिले में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न होने पर तथा पिछले लोकसभा निर्वाचन से अधिक मतदान होने पर कलेक्टर वैद्य ने सभी मतदाताआंे के प्रति तथा लोकसभा निर्वाचन में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से निर्वाचन आयोग को सहयोगप्रद करने वालो के प्रति आभार व्यक्त किया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती मोहिनी शर्मा ने बताया कि विदिशा जिले की तीन विधानसभाएं लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 05 सागर में शामिल है। जिले की तीन विधानसभाओं में आज सम्पन्न हुए मतदान का प्रतिशत इस प्रकार से है। कुरवाई विधानसभा में 70.43 , सिरोंज में 70.07 तथा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में 67.58 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
इसी प्रकार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 18 विदिशा रायसेन के अंतर्गत जिले की विधानसभा क्षेत्र मंे 69.95 तथा बासौदा विधानसभा क्षेत्र में 73.62 प्रतिशत मतदान दर्ज हुआ है।
कलेक्टर व एसपी ने मतदान किया
लोकसभा निर्वाचन 2024 की मतदान तिथि सात मई को कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य ने तथा पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने सपत्नी मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मतदान किया है।
कलेक्टर श्री वैद्य ने विदिशा शहर के शेरपुरा की कन्या हाई स्कूल मतदान केन्द्र में पहुंचकर बकायदा पंक्तिबद्ध रो में लगें और अपनी बारी आने पर मतदान केन्द्र में पहुंचे और सम्पूर्ण प्रक्रिया उपरांत मतदान कर कक्ष से बाहर निकले है। इसी प्रकार की प्रक्रिया पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला और जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने सपरिवार अपनाई।
मैने मतदान किया
कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने मतदान करने के उपरांत अपनी बांयी हाथ की तर्जनी में लगी अमिट स्याही को रेखांकित करते हुए फोटो खिंचवाए और कहा कि मैने मतदान किया और सबको अभिप्रेरित करते हुए जिले में शत प्रतिशत मतदान हो की अपेक्षएं अभिव्यक्त की है।
मतदान केन्द्रो का जायजा बुद्धेश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मतदान केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया वहीं मतदाताओं के द्वारा मतदान पर्ची के साथ क्या-क्या फोटोयुक्त दस्तावेंज लाए है के संबंध में भी पूछताछ की है।
कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले स्वंय मतदान किया इसके पश्चात् विदिशा शहर के विभिन्न मतदान केन्द्र क्रमशः हलाली काॅलोनी, ट्रिनीटी कान्वेंट, सीएम राइज, उत्कृष्ट विद्यालय, पशु चिकित्सालय में पहुंचकर जारी मतदान प्रक्रिया का जायजा ही नहीं लिया बल्कि मतदान केन्द्रो पर तैनात सुरक्षाकर्मी, बुर्जुग व युवा मतदाताओं से संवाद किया और उन्हंे मतदान करने पर आभार सह धन्यवाद व्यक्त किया।
कलेक्टर श्री वैद्य और पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने संयुक्त रूप से ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केन्द्रो का भी जायजा लिया है जिसमें करारिया, इमलिया, लश्करपुर, देवखजूरी, नटेरन, सेऊ, पमारिया, हिनौतिया के मतदान केन्द्रो में पहुंचकर जायजा लिया है वहीं ग्राम ढाडोन में मतदान के बहिष्कार की सूचना प्राप्त होने पर ग्राम में पहुंचकर ग्रामवासियों से संवाद किया और उनकी मूलभूत समस्याओ के समाधान हेतु वृहद जिला स्तरीय अधिकारियों सहित वृहद शिविर आयोजित कर ग्रामवासियों की समस्याओं का निदान शीघ्र कराने के संबंध में संवाद किया।
ग्राम के चबूतरे पर बैठकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ग्रामवासियों से रू-ब-रू हुए। उनकी पहल पर ग्रामवासियों ने सहमति व्यक्त करते हुए मतदान प्रक्रिया में भाग लेकर जागरूक नागरिक का परिचय का चरितार्थ किया है।
कलेक्टर एसपी ने विदिशा नगर के विभिन्न मतदान केंद्र का निरीक्षण किया
कलेक्टर द्वारा मतदान के लिए लंबी कतार में खड़े मतदाताओं से संवाद किया
लोकसभा निर्वाचन के तीसरे चरण के मतदान में आज मंगलवार 7 मई को मतदान प्रक्रिया शुरू होने के पश्चात कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बुद्धेश कुमार वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला ने संयुक्त रूप से लोकसभा क्षेत्र 18 विदिशा अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो के संबंध में पर्याप्त व्यवस्थाएं एसी ही बनी रहें के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री वैद्य एवं पुलिस अधीक्षक श्री शुक्ला ने सबसे पहले हलाली कॉलोनी स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 207, 208, 209 एवं 210 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने मतदान करने के लिए लंबी कतार में खड़े मतदाता श्री रमेश मालवीय से संवाद करते हुए मतदान में किसी भी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं आ रही के संबंध में पूछताछ की। साथ ही उन्होंने मतदाता पर्ची व पहचान पत्र के संबंध में भी मतदाता श्री रमेश से संवाद किया। इसके अलावा मतदान केंद्र की सुरक्षा में तैनात श्री बीबी त्रिपाठी से तथा आकस्मिक चिकित्सीय सुविधाओं हेतु मतदान केंद्र पर तैनात डॉक्टर विक्रम सिंह अहिरवार से भी कलेक्टर द्वारा संवाद किया गया।
इसके अलावा कलेक्टर, एसपी ने शहर के ट्रिनिटी कान्वेंट स्कूल में बनाए गए आदर्श मतदान केंद्र का भी जायजा लिया है। उन्होंने यहां लंबी-लंबी कतारों में खड़े मतदाताओं से भी संवाद किया और लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी से शामिल होकर मतदान करने के लिए शुभकामनाएं अभिव्यक्त की हैं। इसके उपरांत उन्होंने विदिशा के आरटीओ कार्यालय स्थित आदर्श मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया।
कलेक्टर की पहल पर मतदान करने पहुंचे ढाडोन ग्रामवासी
विदिशा
शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र में नटेरन जनपद पंचायत के ग्राम ढ़ाडोन के रहवासियों ने सिंचाई नहर व अन्य मूलभूत समास्याओं का समाधान ना होने पर मतदान का बहिष्कार कर दिया था
फिलिपीन्स और श्रीलंका के 11 सदस्यों ने विदिशा के दो मतदान केन्द्रों में पहुंचकर मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया
ं
लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण की संपूर्ण प्रक्रियाओं का अवलोकन व अध्ययन करने फिलीपीन्स और श्रीलंका का 11 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधि मंडल (इंटरनेशनल डेलीगेशन) के द्वारा आज मंगलवार को लोकसभा क्षेत्र 18 विदिशा के मतदान केंद्र क्रमांक 94 शासकीय प्राथमिक शाला भवन सुनपुरा एवं मतदान केंद्र क्रमांक 82 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बागरी में जारी मतदान प्रक्रिया का अवलोकन किया।
फिलिपीन्स और श्रीलंका के 11 सदस्यों का पूर्व उल्लेखित दोनों मतदान केन्द्रों में आगमन पर ग्रामीण जनों ने अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। ग्रामीणों ने सदस्यों का फूल-माला पहनकर स्वागत किया है।
इन्टरनेशनल डेलीगेशन में फिलीपीन्स के कमीशन ऑन इलेक्शन्स की एसोसिएट कमिश्नर सुश्री सोकोर्रो बी. इंटिंग, डायरेक्टर सुश्री सेलिया बी. रोमेरो एवं एग्जीक्युटिव असिस्टेंट सुश्री लेसली एन सी. कॉनक्विला विदिशा आएंगे। इसी तरह श्रीलंका के प्रेसीडेंशियल कमीशन ऑफ इन्क्वायरी टू मेक रिकमंडेशन्स फॉर इलेक्शन लॉ रिफार्म्स के चेयरमैन जस्टिस वीवेज प्रियसथ गेरार्ड डेप, कमीशन मेम्बर श्री सुंथारम अरूमैनायाहम, कमीशन मेम्बर श्री अलीसंदारालेज सेनानायके, कमीशन मेंबर श्री अहमद लेब्बे मोहम्मद सलीम, कमीशन मेंबर सुश्री निमालका फर्नान्डो, कमीशन मेंबर श्री विथारानागे दीपानी सामंथा रॉडरिगो, कमीशन मेंबर श्री एलन करमाइकल वेरे तंबिनायागम डेविड सहित कमीशन सेकेट्री श्री माधवा देवा सुरेन्द्र विदिशा भ्रमण के दौरान मतदान करने आए मतदाताओं के द्वारा मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया का अवलोकन किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें