नहीं थम रहा शराब दुकानों का रेट मामला अब शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन , स्वतंत्र सरकार चला रहे ठेकेदार,जनचर्चा बनी, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

बुधवार, 15 मई 2024

नहीं थम रहा शराब दुकानों का रेट मामला अब शिवसेना ने सौंपा ज्ञापन , स्वतंत्र सरकार चला रहे ठेकेदार,जनचर्चा बनी,

*शिवसेना ने विदिशा शहर और जिले के विभिन्न शराब दुकानों पर एमआरपी से ज्यादा दाम वसूलने पर सोपा ज्ञापन।

*विदिशा,

शिवसेना उद्धव ठाकरे पार्टी के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारी ने कलेक्टोरेट पहुंचकर कलेक्टर को लिखित ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने बताया कि विदिशा शहर और जिले की कई दुकानों पर एमआरपी रेट से ज्यादा दाम वासूले जा रहे हैं शराब ठेकेदार की मनमानी आदर्श आचार संहिता में भी चल रही है... जिस पर ना तो प्रशासन का ध्यान है और ना ही आबकारी विभाग का उन्होंने आबकारी विभाग के संरक्षण में शराब ठेकेदार की मनमानी का आरोप लगाया उन्होंने जल्द ही दाम कम ना होने की सूरत में हाई कोर्ट में याचिका दायर करेंगे  और शिवसेना द्वारा सड़क पर उतरकर आंदोलन करने की भी बात कही है। वहीं गंजबासौदा क्षेत्र में भी ईस तरह की शिकायते लगातार बढ़ रही है न कोई कलेक्टर की सुन रहा न मंत्री की स्वतंत्र सरकार चला रहे शराब ठेकेदार, चर्चा हो रही चौराहे पर ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज