मोहन सरकार बढ़ेगा कुनवा जुलाई में हो सकता,मंत्रिमंडल का विस्तार सूत्र, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

गुरुवार, 16 मई 2024

मोहन सरकार बढ़ेगा कुनवा जुलाई में हो सकता,मंत्रिमंडल का विस्तार सूत्र,

 मोहन सरकार में जुड़ सकते नए मेहमान,
*जुलाई में हो सकता,मंत्रिमंडल का विस्तार सूत्र,
लगने लगे कयास,

भोपाल,,
विधानसभा चुनाव ओर फिर लोकसभा चुनाव अग्नि परीक्षा के बाद हो सकता है मध्यप्रदेश मंत्री मंडल का विस्तार 
दिसंबर 2023 में वजूद में आई प्रदेश की मोहन यादव सरकार में इस समय कुल 28 मंत्री मौजूद हैं इनमें 18 कैबिनेट मंत्री से स्वतंत्र प्रभार वाले और चार राज्य मंत्री का ओहदा रखने वाले मंत्री शामिल हैं। सूत्रों की मानें तो लोकसभा रजेत्ट आते ही बढ़ेगी धड़कन 
मध्य प्रदेश में मोहन यादव की 5 महीने पुरानी सरकार में जल्दी ही कुछ बदलाव हो सकते हैं मौजूदा मंत्रिमंडल में कुछ नए नाम को शामिल करने की तैयारी चल रही है। इस नई आमद में उन लोगों को मौका दिया जाने की संभावना है जो कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा को मजबूत करने आए थे इस विस्तार में उन विधायकों को भी पद से नवाजा जा सकता है। जिन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान अपना बेहतर प्रदर्शन दिया है।
मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल के आकार के लिहाज से फिलहाल इसमें कुछ और मंत्रियों को शामिल किए जाने की गुंजाइश हैं इसके मुताबिक मंत्रिमंडल विस्तार को आकर दिए जाने की चर्चाएं जोर-शोर पर चल रही हैं।

विश्वसनीय सूत्रों का कहना है विस्तार कवायत में पहली तर्ज ही उन विधायकों को दी जाएगी जो कांग्रेस से पलायन कर भाजपा की शरण में आए हैं इनमें रामनिवास रावत और कमलेश शाह का नाम प्राथमिकता से बनाया जा रहा है कहा जा रहा है की संभावित इन विधायकों की भाजपा प्रवेश की शर्तों में एक बिंदु शामिल रहा होग।

*रमेश मेंदोला की मुराद हो सकती है पूरी*
मध्य प्रदेश शिवराज सरकार के दौरान हर बार अपनी बारी आने से चूकते रहे इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला इस विस्तार में उपकृत किया जा सकते हैं लोकसभा चुनाव के दौरान इन वक्त पर कांग्रेसी प्रत्याशी को मैदान से बाहर करने में रमेश मेंदोला की खास भूमिका रही उनके इस प्रदर्शन के इनाम के तौर पर उन्हें मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है।

*रिपोर्ट कार्ड भी करेगा काम*
चुनाव के बीच भोपाल आए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस चुनाव से विधायकों का रिपोर्ट कार्ड तैयार किए जाने की बात कही थी चुनाव के दौरान अपना 72% देने वाले अमित शाह के किए गए वादे से लाभांतित हो सकते हैं प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्र से प्रतिनिधित्व करने वाले विधायकों को प्रदेश मंत्रिमंडल में स्थान दिया जा सकता है,

*पिछली बार गुजर गया था पूरा कार्यकाल*
पिछली बार शिवराज सिंह चौहान सरकार के दौरान भी मंत्रिमंडल में करीब चार विधायकों को समायोजित किए जाने की गुंजाइश बाकी थी पूरे कार्यकाल इसको लेकर आस लगाए जाते रहे की विस्तार किया जाएगा लेकिन पूरा कार्यकाल गुर्जर जाने के बाद इन विधानसभा चुनाव के समय इस विस्तार को आकार दिया गया था मध्य प्रदेश मोहन सरकार का यह संभावित मंत्रिमंडल विस्तार अगर अगले महीने कर दिया जाता है तो महज 6 महीने में विस्तार किए जाने वाली सरकार के रूप में डॉक्टर मोहन यादव के कार्यकाल को रेखांकित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज