रुक जाना नहीं की परीक्षाएं 20 मई से शुरू, जिला मुख्यालय पर 09 परीक्षा केन्द्रों में होंगी परीक्षाएं - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 18 मई 2024

रुक जाना नहीं की परीक्षाएं 20 मई से शुरू, जिला मुख्यालय पर 09 परीक्षा केन्द्रों में होंगी परीक्षाएं

रुक जाना नहीं की वार्षिक परीक्षाएं 20 मई से शुरूजिला मुख्यालय पर 09 परीक्षा केन्द्रों में होंगी परीक्षाएं

 

विदिशा

    मध्यप्रदेश राज्य मुक्त शिक्षा परिषद भोपाल द्वारा आयोजित ओपन स्कूल (परंपरागत) द्वारा आयोजित मध्यप्रदेश मदरसा बोर्डरुक जाना नहीं एवं राज्य ओपन की वार्षिक परीक्षाएं 20 मई 2024 से प्रारंभ होने जा रही हैं।

   जिला शिक्षा अधिकारी श्री आरके ठाकुर ने बताया कि उक्त परीक्षा विदिशा जिला मुख्यालय पर 09 परीक्षा केन्द्रों पर संपन्न होगी। जिन छात्रों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया है वह अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लेंबगैर प्रवेश पत्र के परीक्षा केन्द्रों में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

   जिला शिक्षा अधिकारी श्री ठाकुर ने बताया कि परीक्षार्थी अपने साथ परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोनपेजरसेल्यूलर फोनहस्तलिखित पर्चीमुद्रित पर्चीपुस्तकगाइडकॉपीकैलकुलेटर इत्यादि कोई भी सामग्री लेकर नहीं आएं। परीक्षा केंद्र पर तलाशी के उपरांत ही केंद्रों में प्रवेश दिया जाएगा। यदि किसी परीक्षार्थी के पास कक्षा में इस तरह की कोई सामग्री पाई जाती है तो नकल का प्रकरण बनाया जाएगा। परीक्षार्थी की सुविधा के लिए राज्य ओपन की साइट पर कई वीडियो अपलोड किए गए हैं जिनमें विषय से संबंधित विषय से संबंधित विषय विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कठिन प्रश्नों को सरल तरीके से समझाया गया है अतः परीक्षार्थी अपनी परीक्षा की तैयारी के लिए साइड पर अपलोड वीडियो से भी शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं। क्रमांक 101

--------------------------------

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज