*क्राइम ब्रांच भोपाल की आईपीएल सट्टे पर बड़ी कार्यवाही
सभी आरोपी पोस्ट ग्रेजुएट, सरकार को संज्ञान लेना चाहिए
सभी आरोपी 22 से 32 साल के बीच,
पड़े लिखे नौजवान आखिर क्यों पड़े इन धंधे में
क्या रोजगार नहीं मिला नोकरी नहीं मिलीं,
*ऑन लाईन हारजीत का दाव लगाते हुए सट्टा खिलाने वाले उत्तर प्रदेश निवासी 09 सटोरियो को धर दबोचा।
आरोपीगण अवैध रूप से आईपीएल क्रिकेट मैचों की सट्टे की आईडी बनाकर अवैध रूप से लगाते थे सट्टा ।
आरोपियों से जप्त की 17 मोबाईल, फोन व हिसाब किताब का रजिस्टर ।
आरोपीगण के मोबाइल से जप्त हुआ लाखों का हिसाब
लेन देन के आधार पर की जा रही है अन्य आरोपीगणों की तलाश ।
युवाओं का ईस तरह के धंधे में लिप्त होना चिंतनीय,
भोपाल,
शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल ने शहर में चल रहे अवैध सट्टे की तलाश पतारसी में लगाया था ।
क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना हुई कि डी- 645 न्यू मिनाल अयोध्या नगर मे आज आईपीएल मे होने वाले मैच मुम्बई विरूद्ध लखनऊ पर कुछ लोग आनलाईन सट्टा खेल रहे है । सूचना विश्वनीय होने से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया जिन्होने उक्त सूचना तस्दीक कर कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया बाद बताये स्थान डी- 645 न्यू मिनाल अयोध्या नगर पहुँचा । बाद पहुचकर देखने व सुनने पर मकान के अंदर कुछ लडके मोबाईल पर आईपीएल मैंच मुम्बई व लखनउ के मैच पर आनलाईन सट्टा खिला रहे थे । हिकमतअमली से उक्त रूम का दरवाजा खुलवाया गया जहाँ पर कुल 9 लडके अपने अपने हाथ मे मोबाईल फोन लिये मिले जिस पर मुम्बई विरूद्ध लखनउ मैच चल रहा था मोबाइल पर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी में रूपये पैसे का दाव लगाते दिखे जिनसे नाम पता पूछा तो अपना अपना नाम 1. नवीन राय पिता स्व श्री मदन राय उम्र 24 साल निवासी ग्राम रानीपुर झंडापुरा जिला सांसोर उत्तरप्रदेश, 2. प्रफुल्ल राय पिता राम सुंदर राय उम्र 22 साल निवासी 177/3जे धनियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश 3. मयंक कुशवाह पिता हरचरण कुशवाह उम्र 24 साल निवासी 104 धनियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश 4. अजय राय पिता लखनलाल राय उम्र 31 साल निवासी बरूआसागर खांदी मोहल्ला झांसी उत्तरप्रदेश, 5. प्रशांत राय पिता श्यामसुंदर राय उम्र 23 साल निवासी लक्ष्मीपुरम कालोनी डडियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश 6. सुमित पाखरे पिता मोहनलाल पाखरे उम्र 23 साल निवासी 60 धनियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश, 7.राहुल पिता भानू प्रताप उम्र 24 साल निवासी ग्राम रानीपुर झांसी उत्तरप्रदेश, 8. अखिलेश वर्मा पिता स्व धनीराम वर्मा उम्र 24 साल निवासी 668 अन्नाव गेट झांसी उत्तरप्रदेश, 9. प्रदीप राय पिता जुगल किशोर राय उम्र 32 साल निवासी 243/3 नानागढ नगर झांसी उत्तरप्रदेश के होना बताया ।
बाद संदेहियो के पृथक पृथक आनलाईन सट्टा चल रहे मोबाईल फोन को चैक करने पर ऑनलाइन सट्टे की आईडी चल रही थी एक रजिस्टर जिसमे आनलाईन सट्टा का हिसाब किताब लिखा है है मिले आरोपीगण से मोबाइल में मिले ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा आईडी के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपीगण द्वारा आईडी पर रूपये पैसो का दाव लगाकर सट्टा खेलना बताया जिसके संबंध में दस्तावेज , वैध लाईसेंस चाहे गये जो उनके द्वारा नही होना बताया । आरोपीगण का कृत्य धारा 3/4 सट्टा अधिनियम के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपीगण के पास से ऑनलाईन सट्टा में प्रयुक्त कुल 17 मोबाइल फोन,तीन रजिस्टर,03 पेन ,04 चार्जर,व एक वाईफाई मोडेम जप्त किया गया तथा आरोपियों के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
आरोपियों की जानकारी:-
पता आरोपी शैक्षणिक योग्यता व्यवसाय आपराधिक रिकार्ड
01 नवीन राय पिता स्व श्री मदन राय उम्र 24 साल निवासी ग्राम रानीपुर झंडापुरा जिला सांसोर उत्तरप्रदेश . बी.एड
पढाई ICJS अप्राप्त
02 प्रफुल्ल राय पिता राम सुंदर राय उम्र 22 साल निवासी 177/3जे धनियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश एम.बी.ए पढाई ICJS अप्राप्त
03 मयंक कुशवाह पिता हरचरण कुशवाह उम्र 24 साल निवासी 104 धनियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश बी कॉम पढाई ICJS अप्राप्त
04 अजय राय पिता लखनलाल राय उम्र 31 साल निवासी बरूआसागर खांदी मोहल्ला झांसी उत्तरप्रदेश 12 वी मजदूरी ICJS अप्राप्त
05 प्रशांत राय पिता श्यामसुंदर राय उम्र 23 साल निवासी लक्ष्मीपुरम कालोनी डडियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश बी.एस.सी पढाई ICJS अप्राप्त
06 सुमित पाखरे पिता मोहनलाल पाखरे उम्र 23 साल निवासी 60 धनियापुरा झांसी उत्तरप्रदेश बी.एस.सी पढाई ICJS अप्राप्त
07 राहुल श्रीवास पिता भानू प्रताप उम्र 24 साल निवासी ग्राम रानीपुर झांसी उत्तरप्रदेश 11 बी लाइट का काम ICJS अप्राप्त
08 अखिलेश वर्मा पिता स्व धनीराम वर्मा उम्र 24 साल निवासी 668 अन्नाव गेट झांसी उत्तरप्रदेश बी.एड
शिक्षक ICJS अप्राप्त
09 प्रदीप राय पिता जुगल किशोर राय उम्र 32 साल निवासी 243/3 नानागढ नगर झांसी उत्तरप्रदेश 10 वी मजदूरी ICJS अप्राप्त
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें