सोने की चेन लेकर हुए फरार बुजुर्ग महिला पहुंची सिटी थाने
दिनदहाड़े महिला को बहला फुसलाकर अज्ञात चोर ले गए सोने की चेन
अनजान व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और महिला के गले की चेन उतरवा कर , रफूचक्कर
दिनदहाड़े हुई घटना से नागरिकों में आक्रोश
गंजबासौदा,
त्योंदा रोड स्थित एक बुजुर्ग महिला की अज्ञात व्यक्ति सोने की चेन उतरवा कर रफू चक्कर हो गया अज्ञात चोर के खिलाफ महिला के परिजनों ने सिटी कोतवाली पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करा दी है जहां मामले की गंभीरता के चलते पुलिस ने आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है वही सीसी टीवी फुटेज के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है बताया जाता है कि शनिवार दोपहर को महिला अपनी किराने की दुकान संचालित कर रही थी तभी दोपहर को एक अनजान व्यक्ति उनकी दुकान पर पहुंचकर एक कोल्ड ड्रिंक खरीदने की बात महिला से की और उसने यह भी कहा कि यहां गौशाला कितनी दूर है मुझे धनराशि गौशाला में जमा करना है महिला ने कहा कि दान देने के लिए आपको महावीर विहार जाना होगा इतने में व्यक्ति ने उस महिला के गले में सोने की चैन को उतरवा कर कहा कि ऐ दो हजार रुपये आप ही जमा करा देना दान राशि को आप किसी सोने से टच कर दें टच करने उसने गले से उसे चैन को उतरवा लिया और जैसे ही रूपये को टच ही कर रहे थे इतने में रुपए और चैन को लेकर आरोपी भाग खड़ा हुआ जहां महिला ने चिल्लाने की कोशिश की इतने में आरोपी नौ दो ग्यारह हो गय महिला की रिपोर्ट पर आरोप के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें