मिलावट से मुक्ति अभियान शुरू ,चुन चुन लें रहे सेंपल - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 25 मई 2024

मिलावट से मुक्ति अभियान शुरू ,चुन चुन लें रहे सेंपल


मिलावट से मुक्ति अभियान 
स्टिंग, पेप्सी, मिरिंडा, जीरू, माउंटेन ड्यू कोल्डड्रिंक के सैंपल लिए
लोगों ने कहा शराब दुकानों के क्यों नहीं लेते सेंपल,मांस दुकानों को भी छोड़ा ,
मिलावटी अभियान बना , मुक्त अभियान,
विदिशा, हरीश भावसार 
    कलेक्टर  बुद्धेश कुमार वैद्य ने जिले के आम नागरिकों की सेहत को ध्यानगत रखते हुए मिलावट से मुक्ति अभियान तहत जिले में संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों में विक्रय होने वाले खाद्य पदार्थों की जांच, परीक्षण करने के निर्देश दिए हैं।
लेकिन  सूत्रो की मानें तो कुछ चुनिंदा दुकानों के ही सेंपल लिए जा रहे हैं बड़े बड़े प्रतिष्ठानों को छोड़ छोटे मोटे दुकान पर सेंपल भरने की खबर है
छोटे मोटे ढाबे भी निशाने  पर ,प्राप्त निर्देशों के परिपालन में खाद्य औषधि प्रशासन के द्वारा तहसील गंजबासौदा में खाद्य पदार्थों की जांच-पड़ताल सतत जारी है। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा प्रशासन की टीम के द्वारा पीहू इन्टरप्राइजेस गल्ला मंडी गंजबासौदा, परी मोबाइल उदयपुर तहसील गंजबासौदा का निरीक्षण किया गया। 
   खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संदीप वर्मा ने पीहू इन्टरप्राइजेस गल्ला मंडी गंजबासोदा से कार्बोनेटेड वाटर स्टिंग, पेप्सी, मिरिंडा, जीरू, माउंटेन ड्यू कोल्डड्रिंक के सैंपल एवं परी मोबाइल उदयपुर तहसील गंजबासौदा से श्रीधी दूध के सैंपल एकत्रित किए गए। एकत्रित किए गए खाद्य सैंपल को जांच परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज