*प्यासे पशुओं के पानी के लिए पंचतत्व रख रही है होदी*
गंज बासौदा
पंचतत्व संरक्षण समिति का पक्षी चेतना अभियान के तहत प्यासे पक्षियों के पानी के लिए सकोरे का वितरण तथा सड़क पर घूमते प्यासे पशुओं के पानी के लिए होदी रखना निरंतर जारी है इस अभियान के तहत समिति ने वार्ड 8 के निवासी नरेंद्र सिंह राजपूत मसूदपुर के निवास के बाहर एक टंकी रखी जिसके भरने की जिम्मेदारी भंवर देवबृत सिंह ने ली इसे ही समिति ने विशंभरा कॉलोनी निवासरत महेश कुमार तिवारी के निवास के बाहर एक टंकी रखी जिसकी जिम्मेदारी महेश तिवारी ने ली पंचतत्व का इस अभियान से लोगों में जन जागृति आ रही है लोगों के भरने की जिम्मेदारी पर पंचतत्व ने अभी तक लगभग 28 होदी रख चुकी है यह कार्य भीषण गर्मी में पशु पक्षियों को पूर्ण समर्पित है इस समय पंचतत्व के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह दांगी ,हनीफ फजलानी प्रमोद सिंह, पवन सिंह अमित शुक्ला, नरेंद्र सिंह, महेश कुमार ,देवबृत सिंह, विक्रांत सिंह आदि उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें