अबैध शराब पर आबकारी की दबिस ,रेट का मामला अभी भी उलझा, - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शुक्रवार, 24 मई 2024

अबैध शराब पर आबकारी की दबिस ,रेट का मामला अभी भी उलझा,



अवैध मदिरा की धर-पकड़ जारी
पूरे जिले की तहसीलों में अधिकतर मोहल्ले में बिक रही अबैध  शराब,
सरकार को अब बेरोजगार युवाओं को भी लायसेंस दे देना चाहिए,
हर वार्ड में लायसेंस दिये जायें तो रोजगार से लगेंगे युवा
मिलेगा राजस्व,

800 किलो महुआ लहान, 23 लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 12 पाव देशी मसाला मदिरा जप्त कर 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए

विदिशा, 
    कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य के द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में विदिशा जिले में अवैध मदिरा के धारण, परिवहन, निर्माण एवं विक्रय की रोकथाम हेतु आबकारी विभाग की टीम द्वारा अवैध मदिरा की धर-पकड़ कर प्रकरण पंजीबद करने की कार्यवाही जारी है।
    जिला आबकारी अधिकारी  विनय रंगशाही के निर्देशन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री मुकेश मौर्य के नेतृत्व में विदिशा जिले के वृत्त अ एवं ब के समस्त आबकारी स्टाफ द्वारा व्रत ब के ग्राम टांडा, सनागन, अलनिया, हीरालाल के टपरे, कालापाठा एवं पेग्याई के टपरे पर सुबह-सुबह दबिश देकर अलग अलग स्थानों से 800 किलो ग्राम महुआ लहान एवं 23 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 12 पाव देशी मसाला मदिरा जप्त कर 3 प्रकरण पंजीबद्ध किए गए हैं। सेंपल लेकर लहान को मौके पर नष्ट करने की कार्यवाही की गई है। वही आरोपी करतार बंजारा तथा लखपत अहिरवार के कब्जे से मदिरा जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
     जब्तशुदा मदिरा एवं लाहन का बाज़ार मूल्य लगभग 85 हजार 800 रुपये आंकलित किया गया है।
वहीं रेट को लेकर भी ठेकेदार सुर्खियों में है ,

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज