विदिशा/
गंजबासौदा ,
विदिशा संसदीय क्षेत्र विकास की गाथा बड़े बड़े दावे सब खोखले आखिर क्यों समस्या ग्रस्त हैं क्षेत्र के नागरिक न सड़क है न पानी , वहिष्कार जायज है ,
सड़क नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाकर बैनर तले किया चुनाव का बहिष्कार विकासखंड ग्यारसपुर तहसील के अंतर्गत खिरिया जागीर पंचायत के ग्राम रामपुरा के ग्रामीणों के द्वारा चुनाव का किया बहिष्कार वहीं
गुलाबगंज के गूलरखेडी मे दो परिवारों ने पेयजल समस्या को घरो के बाहर चुनाव बहिष्कार के पेंपलेट चिपकाए, उल्लेखनीय है कि पिछले 35 साल से विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद रहे हैं एवं प्रदेश में भी 18 साल से भाजपा सरकार है ऐसे में क्षेत्र में काम न होना ओर बड़े बड़े ढोल पीटना हास्यास्पद है
जल जीवन मिशन बड़ी बड़ी जल योजनाएं मात्र कागजी साबित हुई ,जागरूक नागरिकों ने जांल्द से जल्द समाधान की मांग की है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें