गंजबासौदा,
तहसील गंज बासौदा बेतवा नदी नोलकी घाट पर दो लोग डूबे मृतक कमलेश रघुवंशी पिता हलकों सिंह रघुवंशी उम्र 45 वर्ष
निवासी शिवनगर एवं भोलाराम जोशी उम्र 25 वर्ष बासौदा की दोनों की डेड बॉडी रिकवर कर पुलिस ने सौंपी
उल्लेखनीय है की सुबह नहाने गये वेतवा नओलखई घाट पर युवकों के डूबने से मौत हुई है पूर्व में भी हर साल अकस्मात घाट पर मोते हो चुकी है फिर भी प्रशासनिक हलकों में जूं तक नहीं रेंगी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें