भोपाल में हाईकोर्ट की ब्रांच के लिए संघर्ष करेंगे : अरुण श्रीवास्तव किया जनसंपर्क - topstarnews

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

शनिवार, 4 मई 2024

भोपाल में हाईकोर्ट की ब्रांच के लिए संघर्ष करेंगे : अरुण श्रीवास्तव किया जनसंपर्क

भोपाल में हाईकोर्ट की ब्रांच के लिए संघर्ष करेंगे : अरुण श्रीवास्तव 
संविधान को बचाने सारे अधिवक्ता एक मंच पर आएं 

भोपाल।,
 भोपाल लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव ने आज भोपाल बार एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में देश में संविधान बदलने वालों से सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर इस समस्या का हल निकालना है। इसके साथ ही भोपाल में हाई कोर्ट की ब्रांच को लेकर परिणाम मूलक संघर्ष करना होगा। 
अरुण श्रीवास्तव ने कहा कि ये चुनाव देश की राजनीति को नई दिशा देगा। भोपाल भी परिवर्तन की राह देख रहा है। हम आपके परिवार के ही सदस्य हैं, इसलिए आपके बीच अपनी बात रखने आए हैं। आपका साथ हमेशा से मिलता रहा है, लोकसभा चुनाव में भी पूरा सहयोग और साथ मिलेगा, ऐसा मुझे विश्वास है। इस अवसर पर भोपाल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक खरे, संजय श्रीवास्तव उपाध्यक्ष, दीपेश श्रीवास्तव, पीसी  कोठारी, महबूब खान, सुखलाल ठाकुर, संजय गुप्ता, करण शाक्य, रूपेश ताकोटे, विनोद ठाकुर, एबी खान, कृष्ण कुमार मंडलोई, सुशील कुमार नन्नी, प्रशांत चौहान आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

पेज