भोपाल लोकायुक्त परिसर में लगी भीषण आग, दफ्तर में रखे हुए थे महत्वपूर्ण दस्तावेज
भोपाल,
राजधानी भोपाल में स्थित लोकायुक्त ऑफिस में भीषण आग लग लग गयी हैं। आग लगने की सुचना तत्काल दमकल विभाग को दी गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग में तमाम फाइलें जलने की आशंका बताई जा रही है।
सूत्रों के मुताबिक, कोहेफिजा थाना क्षेत्र में स्थित लोकायुक्त कार्यालय परिसर में पुराने फर्नीचर में आग लग गई। आज रविवार की छुट्टी होने के कारण स्टाफ मौजूद नहीं था, qजिसके कारण लोगों ने आग को देखते ही दमकल विभाग को सूचित किया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की करीब चार गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग पर काबू पाने में सफल रहीं। हालांकि आग का कैसे लगी। इसका कारण अभी तक पता नहीं लगा है, जाचं शुरू कर दी गई हैं। ये भी जाचं की जा रही हैं कि यह किसी की साजिश तो नहीं। आग लगने का कारण जाचं समाप्त होने पर सामने आएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें